×

Video: वापसी से पहले ही बुमराह ने गेंद से ढाया कहर, वायरल हो रहा वीडियो

बीसीसीआई ने जो 14 सेकेंड का वीडियो शेयर किया है, उसमें बुमराह काफी खतरनाक नजर आ रहे हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Published: Aug 16, 2023, 07:32 PM (IST)
Edited: Aug 16, 2023, 07:32 PM (IST)

डबलिन। चोटिल होने के कारण 11 महीने तक बाहर रहने वाले भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बुधवार को यहां भारतीय नेट्स पर पूरी तेजी और कौशल के साथ गेंदबाजी की. इस 29 वर्षीय तेज गेंदबाज ने भारत की तरफ से अंतिम मैच 25 सितंबर 2022 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैदराबाद में टी20 के रूप में खेला था. इसके बाद पीठ की चोट के कारण वह बाहर रहे और उन्हें ऑपरेशन करवाना पड़ा.

बुमराह कप्तानी में दिखाएंगे दम

बुमराह ने तब बहुप्रतीक्षित वापसी की जब उन्हें आयरलैंड के खिलाफ शुक्रवार से डबलिन में शुरू होने वाले तीन T20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया. भारतीय टीम मंगलवार को आयरलैंड पहुंची और उसके एक दिन बाद ही उसने अभ्यास शुरू कर दिया.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ( बीसीसीआई) ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो जारी किया है जिसमें बुमराह अपनी पूरी क्षमता से गेंदबाजी कर रहे हैं जो एशिया कप और वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर है.

बीसीसीआई ने जो 14 सेकेंड का वीडियो शेयर किया है, उसमें बुमराह काफी खतरनाक नजर आ रहे हैं. पहली गेंद उन्होंने बाउंसर फेंकी जिस पर ऋतुराज गायकवाड़ नीचे छुक गए. फिर अगली ही गेंद अपने सिग्नेचर स्टाइल में सटीक यॉर्कर मारी जिसे रोकने के चक्कर में तिलक वर्मा लड़खड़ा गए.

बुमराह ने दाएं हाथ के बल्लेबाज को अपने तीखे बाउंसर से परेशान किया. इस कारण बल्लेबाज को नीचे झुक कर वह गेंद छोड़नी पड़ी. बाएं हाथ के बल्लेबाज को उन्होंने यार्कर से परेशान किया. बुमराह का नेट पर किया गया यह प्रदर्शन राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में की गई उनकी कड़ी मेहनत के नतीजे के रूप में देखा जा सकता है. भारतीय टीम में एक अन्य तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा भी शामिल हैं. वह भी चोटिल होने के कारण लंबे समय तक बाहर रहने के बाद वापसी कर रहे हैं.