×

विश्व कप 2019 के मद्देनजर बुमराह को बीच-बीच में दिया जाएगा आराम !

विश्‍व कप 2019 अगले साल इंग्‍लैंड में खेला जाना है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Dec 30, 2018, 07:03 PM (IST)
Edited: Dec 30, 2018, 07:09 PM (IST)

इंग्लैंड में अगले साल होने वाले विश्व कप के दौरान जसप्रीत बुमराह की फॉर्म और फिटनेस भारत के लिये बेहद महत्वपूर्ण होगी। जिसके चलते इस तेज गेंदबाज को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के दौरान कुछ मैचों में आराम दिया जा सकता है।

भारत की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में तीसरे टेस्ट मैच में 137 रन की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले बुमराह ने इस साल विदेशी धरती पर नौ टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 48 विकेट लिये।

बुमराह ने नौ टेस्‍ट मैचों में 379.4 ओवर किये जबकि मोहम्मद शमी ने उनसे कुछ अधिक ओवर (383.5 ओवर) किये लेकिन वो 12 मैचों में खेले। इशांत शर्मा ने इस दौरान 335 ओवर और रविचंद्रन अश्विन ने सर्वाधिक 386 ओवर किये।

पढ़ें:- उम्मीद है कि मैं टेस्ट क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन करता रहूंगा: जसप्रीत बुमराह

जहां तक भारत की विश्व कप की तैयारियों का सवाल है तो उसमें अश्विन और इशांत शामिल नहीं है। जिन 20 खिलाड़ियों को लेकर विश्व कप की टीम तैयार की जाएगी उनमें से 16 का चयन ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड सीरीज के लिये किया गया है। इसके अलावा ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे और उमेश यादव भी दावेदारों में शामिल है।

जहां तक तेज गेंदबाजों के कार्यभार का सवाल है तो टीम प्रबंधन और चयनकर्ताओं की एक ही राय है। बुमराह का सिडनी में सीजन के आखिरी टेस्ट मैच में खेलना तय है और वो आईपीएल में मुंबई इंडियन्स के भी अहम अंग हैं। उनके कार्यभार को कम करने के लिये हो सकता है कि बीसीसीआई उनकी फ्रेंचाइजी से भी बात करे।

पढ़े:- मेलबर्न जीत ‘किंग’ कोहली ने की ‘दादा’ सौरव गांगुली की बराबरी

बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘‘विराट जैसे कद का खिलाड़ी बुमराह के कार्यभार को लेकर उनकी फ्रेंचाइजी से बात कर सकता है, लेकिन बुमराह को लेकर भारतीय टीम के सहयोगी स्टॉफ को संबंधित आंकड़े जुटाने होंगे ताकि वो जरूरत पड़ने पर मुंबई इंडियन्स से बात कर सकें।’

TRENDING NOW

(एजेंसी इनपुट के साथ)