एशेज से पहले BBL में ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ियों को समझने का मौका: रूट

जो रूट इस साल बिग बैश लीग में अपना डेब्‍यू करने जा रहे हैं। वो सिडनी थंडर टीम की तरफ से खेलेंगे।

By Cricket Country Staff Last Updated on - December 20, 2018 9:02 PM IST

इंग्‍लैंड की टेस्‍ट टीम के कप्‍तान जो रूट इस साल ऑस्‍ट्रेलिया की बिग बैश लीग में अपना डेब्‍यू करने जा रहे हैं। वो सिडनी थंडर की टीम का हिस्‍सा होंगे। रूट का मानना है कि बिग बैश लीग के दौरान उन्‍हें ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाड़ियों को समझने का मौका मिलेगा, जिससे उन्‍हें अगली एशेज सीरीज में काफी मदद मिलेगी।

पढ़ें:- टेस्ट रैंकिंग में कोहली की बादशाहत कायम, पंत टॉप 50 में शामिल

Powered By 

अगले साल होने वाले विश्‍व कप के बाद इंग्‍लैंड में ही अगली एशेज सीरीज खेली जाएगी। जो रूट ने कहा, “जबतक मैं ऑस्‍ट्रेलिया में हूं यहां काफी चीजों पर नजर रखूंगा। टूर्नामेंट के दौरान मेरी नजर ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर रहेगी। अभी अगली एशेज सीरीज शुरू होने में काफी समय बचा है। इस लंबे समय के दौरान काफी बदलाव हो सकते हैं। ऐसे में फिलहाल मैं जितनी ज्‍यादा जानकारी ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ियों के बारे में जुटा सकता हूं जुटाने का प्रयास करूंगा।”

पढ़ें:- मौके को खुद पर हावी न होने दो, भले ही विश्‍व कप फाइनल मैच क्‍यों न हो: गंभीर

जो रूट ने कहा, “अभी एशेज शुरू होने में छह महीने का वक्‍त बचा है। ऐसे में मैं समझ सकता हूं कि इस अनुभव को ज्‍यादा आगे तक नहीं ले जा पाऊंगा।” टेस्‍ट टीम का कप्‍तान होने के बावजूद जो रूट खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में इंग्‍लैंड की टीम में  जगह बनाने के लिए जूझते नजर आते हैं। उन्‍होंने कहा, “मैं बिग बैश लीग हर साल देखता हूं। यहां टी-20 क्रिकेट खेलना मेरे लिए बड़े मौके की तरह है। अगला टी-20 विश्‍व कप ऑस्‍ट्रेलिया में ही होना है। मैं बस इतना कहूंगा कि मुझे दुनिया के सबसे अच्‍छे घरेलू टूर्नामेंट में से एक बिग बैश लीग में खेलने का मौका मिला है।”