×

'धोनी नहीं चाहते उनके रणजी खेलने से कोई युवा मौके से वंचित रह जाए'

झारखंड के कोच ने धोनी के रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में नहीं खेलने का किया बचाव।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - December 20, 2018 5:43 PM IST

भारतीय टीम के पूर्व कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी इस वक्‍त खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद भी वो मौजूदा घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी में नहीं खेल रहे हैं। इस बात को लेकर पूर्व खिलाड़ी लगातार धोनी की आलोचना भी कर रहे हैं। धोनी के घरेलू क्रिकेट नहीं खेलने का बचाव झारखंड के कोच राजीव कुमार ने किया।

हिन्‍दुस्‍तान टाइम्‍स से बातचीत के दौरान राजीव कुमार ने कहा, “धोनी से रणजी ट्रॉफी में खेलने को लेकर हम बात कर चुके हैं। इस मामले में धोनी का कहना है कि अगर वो रणजी टीम में खेलेंगे तो इससे किसी युवा खिलाड़ी के लिए टीम में खेलने का रास्‍ता ब्‍लॉक होगा। धोनी नहीं चाहते कि उनकी वजह से कोई युवा खिलाड़ी अपने मौके से वंचित रह जाए। हमें धोनी के नजरिए को भी समझना होगा।”

पढ़ें:- टेस्ट रैंकिंग में कोहली की बादशाहत कायम, पंत टॉप 50 में शामिल

धोनी टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास ले चुके हैं जिसके कारण वो मौजूदा समय में ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर टेस्‍ट टीम का हिस्‍सा नहीं हैं। वो साल की शुरुआत में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने के लिए ऑस्‍ट्रेलिया जाएंगे। अगले साल विश्‍व कप को देखते हुए धोनी की खराब फॉर्म चिंत का विषय बनी हुई है। उन्‍होंने अपना आखिरी अंतरराष्‍ट्रीय मैच एक नवबर को वेस्‍टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में खेला था। उन्‍हें वेस्‍टइंडीज और ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में जगह नहीं दी गई।

पढ़ें:- मौके को खुद पर हावी न होने दो, भले ही विश्‍व कप फाइनल मैच क्‍यों न हो: गंभीर

राजीव कुमार ने कहा, “आपको क्‍या लगता है कि धोनी रणजी नहीं खेलना चाहते हैं ? युवा खिलाड़ी रणजी टीम में खेलने के लिए धोनी को हर वक्‍त मनाते रहते हैं। धोनी भले ही खुद नहीं खेलते हों, लेकिन वो हर वक्‍त युवाओं की मदद के लिए तैयार रहते हैं। जब भी वो राची में होते हैं तो युवा खिलाड़ियों की मदद के लिए तैयार रहते हैं। मुझे लगता है कि धोनी के साथ समय बिताने से युवाओं को काफी मदद मिल जाती है।”

TRENDING NOW