×

मिशेल स्‍टार्क बोले- मेलबर्न की पिच दोनों ही टीमों को कर देगी हैरान

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला 26 दिसंबर से खेला जाएगा।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - December 20, 2018 5:59 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने कहा है कि बॉक्सिंग डे से भारत के खिलाफ शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट मैच में मेलबर्न की विकेट दोनों टीमों को हैरान करने वाली होगी। इस विकेट को हालांकि एशेज सीरीज के दौरान आईसीसी ने खराब बताया था।

ऑस्ट्रेलिया के घरेलू टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड के पहले राउंड के कुछ मैच यहां खेले गए। पिच क्यूरेटर ने इस ड्रॉप इन पिच में हालांकि कुछ बदलाव किए हैं। स्टार्क का माना है कि पिच की स्थिति दोनों टीमों के लिए हैरान करने वाली रहेंगी।

पढ़ें:- टेस्ट रैंकिंग में कोहली की बादशाहत कायम, पंत टॉप 50 में शामिल

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंपो ने स्टार्क के हवाले से लिखा, “मैं नहीं जानता कि क्या उम्मीद की जानी चाहिए। मैं पिछले साल नहीं खेला था। मैंने बाहर रहकर मैच देखा था। ऐसा लगता है कि शेफील्ड शील्ड के दौरान उन्होंने पिच में कुछ बदलाव किए हैं।”

पढ़ें:- मौके को खुद पर हावी न होने दो, भले ही विश्‍व कप फाइनल मैच क्‍यों न हो: गंभीर

स्‍टार्क ने कहा, “पिछले सप्ताह उन्होंने जो किया है उसे देखकर मुझे लगता है कि यह सभी के लिए हैरानी भरी होगी, लेकिन हमें इस सप्ताह इसका रिव्यू मिल जाएगा। हमें इस सप्ताह काफी मेहनत करनी होगी और फिर हम मेलबर्न पर ध्‍यान देंगे।”

TRENDING NOW

(एजेंसी इनपुट के साथ)