'स्टीव स्मिथ के खिलाफ अपनी योजना को नहीं बदलेगा इंग्लैंड'

मैनचेस्टर टेस्ट के दूसरे दि 474 रन से पिछड़ने के बावजूद इंग्लिश विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने हार नहीं मानी है।

By Cricket Country Staff Last Published on - September 6, 2019 1:10 PM IST

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो का कहना है कि उनकी टीम ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के खिलाफ अपनी योजना नहीं बदलेगी। मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे एशेज टेस्ट के दूसरे दिन स्मिथ ने शानदार दोहरा शतक जड़ा। इस दौरान इंग्लिश गेंदबाजों ने उन्हें आउट करने के कई मौके गंवाए।

दिन का खेल खत्म होने के बाद स्मिथ ने कहा, “मैं पूरे यकीन से नहीं कह सकता है कि हम अकेले ऐसी टीम हैं जिसने उसके खिलाफ अलग अलग प्लान नहीं इस्तेमाल किए। हम अपनी योजना पर बरकरार रहेंगे।”

Powered By 

बेयरस्टो ने आगे कहा, “उसने आज कुछ ऐसी गेंद खेली और मिस की है जो कि हमने उसे इस सीरीज में पहले मिस करते नहीं देखा था। किसी और दिन हम उसे थोड़ा जल्दी आउट कर लेते है।”

इंग्लैंड का शॉर्ट लेंथ गेंदबाजी करना हमारे पक्ष में गया: स्टीव स्मिथ

स्मिथ की 211 रनों की पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन 8 विकेट पर 497 रन बनाकर पारी घोषित की और स्टंप्स तक इंग्लैंड (23/1) 474 रन से पीछे चल रहा है। हालांकि बेयरस्टो इंग्लैंड की जीत को लेकर काफी सकारात्मक हैं।

उन्होंने कहा, “अभी तीन पारियां हैं और तीन दिन का क्रिकेट बचा हुआ है। अगर हम कल मैदान पर जाकर खुद को साबित कर पाते हैं, लंबे समय तक बल्लेबाजी करते हैं जैसा कि हमने हेडिंग्ले में किया था तो इस बात का कोई कारण नहीं है (कि हम नहीं जीत सकते)।”

जीनियस खिलाड़ी हैं स्टीव स्मिथ, कोई गलती नहीं करते: पॉन्टिंग

इंग्लिश क्रिकेटर ने आगे कहा, “अगले दिन के बारे में सोचे, अगले सेशन के बारे में सोचे और देखें कि हम कहां तक पहुंच सकते हैं। मुझे नहीं लगता कि हम बहुत आगे की सोच रहे हैं। विपरीत मौसम को देखते हुए हमारे पास दो दिन हैं, देखते हैं कि समय के साथ पिच किस तरह बदलती है।”