×

'दुनिया भर के गेंदबाजों के मन में डर पैदा करेंगे जोस बटलर'

बटलर ने भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट में 89 रनों की शानदार पारी खेली।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Sep 09, 2018, 02:49 PM (IST)
Edited: Sep 09, 2018, 02:49 PM (IST)

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने जोस बटलर को खास खिलाड़ी बताया है। वॉन का कहना है कि बटलर में बड़े टेस्ट मैच शतक लगाने की काबिलियत है। बीबीसी के एक कार्यक्रम के दौरान वॉन ने कहा, “बटलर दुनिया भर के गेंदबाजों के मन में डर पैदा करेंगे। जैसे उन्हें इस फॉर्मेट में और ज्यादा मौके मिलेंगे और वो बल्लेबाजी क्रम में ऊपर खेलेंगे, तब उसके बार बड़े स्कोर बनाने के ज्यादा मौके होंगे।”

फिलहाल बटलर इंग्लैंड टेस्ट टीम में नंबर सात पर बल्लेबाजी करते हैं, जिससे वॉन सहमत नहीं हैं। उन्होंने कहा, “नंबर सात पर आप कुछ ही रन बना सकते हैं लेकिन अगर वो नंबर पांच पर खेला है तो उसके पास पूरा मैच रहेगा और बड़े स्कोर बनाने का तोहफा भी।”

TRENDING NOW

वॉन ने आगे कहा, “इंग्लैंड के पास ये एक खास खिलाड़ी है, उसे पता है कि दबाव में कैसे खेलना है और स्थिति को संभालना है। वो केवल आक्रामक बल्लेबाजी नहीं कर रहा है, बल्कि वो सही तकनीक से गेंद को टाइम कर रहा है, गैप ढूंढ रहा है और गेंद को छोड़ भी रहा है। जब बटलर क्रीज पर होता है तो आप काफी आराम महसूस करते हैं, कई बार, तीनों फॉर्मेट में उसने अपने शांत स्वभाव और मानसिकता के दम पर इंग्लैंड को मुश्किल से निकाला है। अपनी काबिलियत से वो दबाव को झेल सकता है और अचानक खेल पलट सकता है।”