This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
विश्व कप के बाद वनडे फॉर्मेट से संन्यास लेंगे जेपी डुमिनी
दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर ने कहा है कि वो राष्ट्रीय टीम के लिए टी20 फॉर्मेट खेलते रहेंगे।
Written by Cricket Country Staff
Published: Mar 15, 2019, 01:46 PM (IST)
Edited: Mar 15, 2019, 01:46 PM (IST)

क्रिस गेल और इमरान ताहिर के बाद एक और क्रिकेटर ने विश्व कप के बाद वनडे फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। दक्षिण अफ्रीका के जेपी डुमिनी ने इंग्लैंड में होने वाले वनडे विश्व कप के बाद इस फॉर्मेट से रिटायर होने का फैसला किया है।
Duminy will retire from the 50-over format after the ICC Cricket World Cup in the UK later this year, but will continue to be available for the Proteas in T20 International (T20I) cricket. #ThankYouJP #ProteaFire pic.twitter.com/jkOQeBsG5N
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) March 15, 2019
डुमिनी 2017 में ही टेस्ट और प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। डुमिनी का कहना है कि अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का एक और अध्याय समाप्त करने का ये सही मौका है। इंजरी के चलते डुमिनी ने पिछले कुछ महीने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से दूर बिताए और इसी दौरान उन्होंने संन्यास पर विचार किया।
ये भी पढ़ें: सर्वोच्च न्यायालय ने श्रीसंत पर लगा आजीवन प्रतिबंध हटाया
डुमिनी ने कहा, “पिछले कुछ महीनों में मुझे अपने करियर का फिर से आकलन करने और भविष्य में हासिल करने के लिए कुछ लक्ष्यों को पूरा करने का मौका मिला। मैं दक्षिण अफ्रीका के लिए टी20 क्रिकेट खेलने के लिए उपलब्ध रहूंगा लेकिन मैं अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहता हूं जो कि मेरी प्राथमिकता है।”
ये भी पढ़ें: क्राइस्टचर्च में हुए आतंकी हमले पर ICC ने सांत्वना व्यक्त की
TRENDING NOW
उन्होंने आगे कहा, “मैं भाग्यशाली हूं जो मुझे वो खेल खेलने का मौका मिला जिससे मुझे प्यार है। अपने साथी खिलाड़ियों, कोच, फैंस, दोस्तों और परिवार से मिलने वाले समर्थन का मैं हमेशा शुक्रगुजार रहूंगा।”