कोहली जैसे मानसिक तौर पर मजबूत हैं केन विलियमसन- मॉरिसन

न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर डैनी मॉरिसन ने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को विराट कोहली जैसे मानसिक तौर पर मजबूत बल्लेबाज बताया।

By Cricket Country Staff Last Published on - January 21, 2019 12:17 AM IST

भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे के लिए ऑकलैंड पहुंच चुकी है। वनडे और टी20 सीरीज में भारतीय टीम का यहां कड़ा इम्तिहान होने वाला है। इस दौरे पर टीम के सबसे अहम गेंदबाज जसप्रीत बुमराह नहीं होंगे। न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर डैनी मॉरिसन ने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को विराट कोहली जैसे मानसिक तौर पर मजबूत बल्लेबाज बताया।

डैनी मॉरिसन ने स्पोर्ट्स स्टार कहा, ”केन विलियमसन, विराट कोहली और स्टीवन स्मिथ जैसे मानसिक तौर पर मजबूत खिलाड़ी हैं, जो बेहद शांत दिमाग के है। मुश्किल हालात में बेहतर विकल्प के तौर पर सामने आते हैं। उनके अंदर भी प्रदर्शन करने की काफी भूख है और देश की तरफ से खेलकर काफी गर्व महसूस करते हैं।”

Powered By 

पढ़ें:- न्यूजीलैंड दौरे पर भारत के लिए मुसीबत बन सकते हैं ये 5 खिलाड़ी

न्यूजीलैंड की टीम के बारे में उन्होंने कहा, ”वह न्यूजीलैंड की टीम के अब और सरप्राइज पैकेज के तौर पर नहीं देखते हैं। 2015 विश्व कप में उनकी सफलता से काफी मदद मिली जैसे की 1992 में सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद टीम को मिली थी। 1996 में न्यूजीलैंड की टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंची थी जबकि साल 1999 में टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी। साल 2003-07 में टीम ने नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई। लेकिन 2011 में टीम सेमीफाइनल तक पहुंची।”

टीम के प्रदर्शन पर पूर्व कीवी गेंदबाज ने कहा, ”विश्व कप प्रतियोगिता में न्यूजीलैंड की टीम ने अपने प्रदर्शन में काफी सुधार किया है। अब फैंस भी से और बेहतर खेल की उम्मीद करते हैं। विश्व कप में सेमीफाइनल तक के लिए टीम मैं भी रेटिंग करता हूं।”

पढ़ें:- ऑस्ट्रेलिया में जीत के बाद अब वनडे की रैंकिंग पर भारत की नजर

पूर्व न्यूजीलैंड क्रिकेटर कहा, ”जसप्रीत बुमराह आईपीएल की क्लासिक प्रोडक्ट हैं और भारतीय क्रिकेट की नए पीढी के टैलेंट की सफेद बॉल क्रिकेट में प्रगति की पहचान है। यह देखकर बहुत शानदार लगता है कि अलग हटकर गेंदबाजी एक्शन होने के बाद भी वह उच्चतम स्तर पर इतनी शानदार नतीजा देते हैं। उप महाद्वीप में वह एक यूनिक टैलेंट हैं।”