×

टेस्ट की दूसरी पारी में कोहली से बेहतर केन विलियमसन का औसत

न्यूजीलैंड के कप्तान विलियमसन ने पाकिस्तान के खिलाफ अबू धाबी टेस्ट की दूसरी पारी में शतक जड़ा।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Dec 07, 2018, 03:35 PM (IST)
Edited: Dec 07, 2018, 03:35 PM (IST)

टेस्ट क्रिकेट के चार शीर्ष बल्लेबाजों में गिने जाने वाले स्टीवन स्मिथ, विराट कोहली, जो रूट के बीच कीवी कप्तान केन विलियमसन का नाम कहीं खो जाता हैं। टेस्ट मैच की पहली पारी में विलियमसन इन तीनों खिलाड़ियों से थोड़ा पीछे दिखते हैं लेकिन दूसरी पारी के आंकड़े कुछ और ही कहते हैं। पिछले पांच साल के आंकड़ें देखें तो टेस्ट मैच की दूसरी पारी में विलियमसन का औसत इन तीनों बल्लेबाजों से ज्यादा है।

ये भी पढ़ें: जो रूट ने कांउटी क्‍लब यॉर्कशॉयर के साथ 3 साल का करार किया

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में तीसरे नंबर पर मौजूद विलियमसन ने पिछले पांच सालों में 32 टेस्ट पारियों में 65.25 के शानदार औसत से 1,566 रन बनाए हैं। जिसमें चार शतक शामिल हैं। दूसरी पारी में विलियमसन का औसत पहली पारी से बेहतर हो जाता है। अबू धाबी में पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में विलियमसन ने 89 रन बनाए थे। वहीं दूसरी पारी में उन्होंने शानदार शतक (139) जड़ दिया।

ये भी पढ़ें: ‘ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्लेजिंग करने आए तो कोई जवाब नहीं मिलेगा’

विलियमसन के समकक्ष खिलाड़ियों की बात करें पिछले पांच साल में दूसरी पारी में दूसरा सबसे अच्छा टेस्ट औसत श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज का है। मैथ्यूज ने पिछले पांच साल में खेली 41 पारियों में 51.32 के औसत से 1,745 रन बनाए हैं। तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के बैन चल रहे बल्लेबाज डेविड वार्नर है। जिन्होंने 43 पारियों में 48.30 के औसत से 2,029 रन बनाए हैं। देखो जाए तो वार्नर औसत के हिसाब से तीसरे नंबर पर जरूर है लेकिन पिछले पांच सालों में दूसरी पारी में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने के मामले में वो नंबर वन हैं।

वार्नर के साथ और दिग्गज टेस्ट बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ का दूसरी टेस्ट पारी में 46.24 का औसत है। उनके बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली का नंबर आता है, जो टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 45.62 के औसत से खेलते हैं। इंग्लिश कप्तान जो रूट 41.81 के औसत के साथ इस लिस्ट में छठे नंबर पर हैं।