×

अफगानिस्तान को टेस्ट में बेस्ट बनाने के लिए कपिल देव ने दिया ये सुझाव

हाल में अफगानिस्‍तान को अपने डेब्‍यू टेस्‍ट मैच में भारत के खिलाफ पारी और 262 रन से हार मिली थी।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - June 17, 2018 4:42 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्‍तान कपिल देव का कहना है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को अफगानिस्‍तान क्रिकेट टीम को अपनी घरेलू दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट में खिलाना चाहिए। इस दिग्‍गज का मानना है कि इससे अफगानिस्‍तान की टीम टेस्‍ट क्रिकेट के लिए खुद को अच्‍छी तरह तैयार कर सकेगी।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/england-vs-australia-jason-roy-rates-his-century-in-cardiff-as-his-favourite-innings-720694″][/link-to-post]

हाल में अफगानिस्‍तान ने अपना डेब्‍यू टेस्‍ट मैच भारत के खिलाफ बैंगलोर में खेला था जहां उसे दो दिन में ही पारी और 262 रन से हार मिली थी। कपिल को लगता है कि अफगानिस्‍तान की टीम को इससे सीखने को बहुत कुछ मिला होगा और वो भविष्‍य में अपने खेल में सुधार करेगी।

मिड डे से बातचीत में पूर्व विश्‍व विजेता टीम के कप्‍तान कपिल ने कहा, ‘ उन्‍हें दलीप ट्रॉफी में खिलाना चाहिए। इससे उनका खेल निखरेगा और वो खुद को टेस्‍ट क्रिकेट के लिए अच्‍छे से तैयार कर सकेंगे। यदि वो अच्‍छी घरेलू टीमों के साथ खेलेंगे तो उनका आत्‍मविश्‍वास भी बढ़ेगा। बीसीसीआई ने अफगानिस्‍तान को सुविधाएं और ग्राउंडस मुहैया कराकर उन्‍हें बढ़ावा दिया है। मुझे लगता है कि लंबे फॉर्मेट के लिए अपने आत्‍मविश्‍वास को बढ़ाने की दिशा में यह एक महत्‍वपूर्ण कदम होगा।’

डेब्‍यू टेस्‍ट मैच में अफगानिस्‍तान के के बल्‍लेबाजों में आत्‍मविश्‍वास की कमी दिखाई दे रही थी। वो दो सेशन में दो बार आउट हुए। वो केवल 65 ओवर ही खेल पाए। हालांकि उनकी गेंदबाजी डिपार्टमेंट ने प्रभावित किया। बीसीसीआई ने उनके खिलाडि़यों के प्रैक्टिस के लिए नोएडा में ग्राउंड मुहैया कराया जो प्रेरित करती है।

TRENDING NOW

बकौल कपिल, ‘ लिमिटेड ओवर में अफगानिस्‍तान की टीम बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। टेस्‍ट क्रिकेट में उनका पहला अनुभव था इसलिए उनका मनोबल बढाना चाहिए। वो जल्‍दी सीखने वाले हैं।’