×

09 चौके, 05 छक्के, 44 बॉल में नाबाद 88 रन, लगातार 5वें शतक से चूके करुण नायर

करुण नायर ने आखिरी ओवर में तीन चौके और दो छक्के के साथ 24 रन जड़े, मगर वह अपने शतक से 12 रन दूर रह गए.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Jan 16, 2025, 06:08 PM (IST)
Edited: Jan 16, 2025, 06:08 PM (IST)

Karun Nair: भारतीय बल्लेबाज करुण नायर की धमाकेदार बल्लेबाजी जारी है. विजय हजारे ट्रॉफी में लगातार चार शतक जड़ने वाले करुण नायर ने सेमीफाइनल में भी तूफानी पारी खेली. करुण नायर ने सेमीफाइनल में महाराष्ट्र के खिलाफ 44 गेंद में नाबाद 88 रन की पारी खेली. इस पारी के दौरान उन्होंने नौ चौके और पांच छक्के लगाए. उनके पास लगातार पांचवें शतक लगाने का मौका था, मगर उन्हें गेंदें ही काफी कम मिलीं.

करुण नायर ने विजय हजारे ट्रॉफी में इससे पहले तमिलनाडु के खिलाफ नाबाद 163 रन, तमिलनाडु के खिलाफ नाबाद 111 रन, यूपी के खिलाफ 112 रन और राजस्थान के खिलाफ नाबाद 122 रन की पारी खेली थी. सेमीफाइनल में महाराष्ट्र के खिलाफ विदर्भ के कप्तान करुण नायर ने एक और धमाकेदार अर्धशतक जड़ा.

करुण नायर जब बल्लेबाजी करने आए थे, तब विदर्भ की टीम का स्कोर 34.4 ओवर में एक विकेट पर 224 रन था. करुण नायर ने इस मैच में जितेश शर्मा के साथ 10 ओवर में 93 रन जोड़े. करुण नायर ने आखिरी ओवर में 24 रन जड़े, मगर वह अपने शतक से 12 रन दूर रह गए.

विदर्भ ने 50 ओवर में बनाए 380 रन

विजय हजारे ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में विदर्भ की टीम ने 50 ओवर में तीन विकेट पर 380 रन बनाए. विदर्भ के ओपनर ध्रुव शोरे ने 114 और यश राठौड़ ने 116 रन की पारी खेली. इस मैच में जितेश शर्मा का भी बल्ला चला. जितेश शर्मा ने 33 गेंद में 51 रन बनाए.

TRENDING NOW

2017 में भारत के लिए खेला था आखिरी मैच

करुण नायर ने साल 2017 में भारत के लिए आखिरी मैच खेला था. उन्होंने भारत के लिए छह टेस्ट में 374 रन और दो वनडे मैच में 46 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने तिहरा शतक भी जड़ा है.