पोलार्ड ने अगले मैच में कप्‍तान रोहित के खेलने की उम्‍मीद जताई

बोले- कप्‍तान रोहित को एहतियात के तौर पर आराम दिया गया है।

By Press Trust of India Last Updated on - April 11, 2019 2:45 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा पांव में चोट के कारण किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आईपीएल के 24वें मैच में नहीं खेल पाए।  मुंबई इंडियंस के उनके साथी कीरोन पोलार्ड ने कहा है कि रोहित को एहतियातन आराम दिया गया और वह अगले मैच में वापसी कर सकते हैं।

पढ़ें: विस्‍फोटक ओपनर गेल की पीठ में दर्द से किंग्स इलेवन पंजाब की परेशानी बढ़ी

Powered By 

विश्व कप टीम चयन से पांच दिन पहले चोट के कारण रोहित मैदान पर नहीं उतरे। वह मंगलवार को अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए थे। आईपीएल के 11 सत्रों में ये पहला अवसर है जब वह किसी मैच में नहीं खेले हों। विश्‍व कप का आयोजन 30 मई से इंग्‍लैंड में होना है।

पढ़ें:  पोलार्ड की विस्‍फोटक पारी से मुंबई इंडियंस ने लगाई जीत की हैट्रिक

रोहित की जगह मुंबई इंडियंस की कप्तानी का दायित्व संभालने वाले पोलार्ड ने कहा, ‘निश्चित तौर पर रोहित टीम के कप्तान हैं और केवल एहतियात के तौर पर उन्हें विश्राम दिया गया। उन्हें अगले मैच में वापसी करनी चाहिए।’

इस मैच को मुंबई ने तीन विकेट से अपने नाम किया। मुंबई की टीम अपने अगले मुकाबले में शनिवार को राजस्‍थान रॉयल्‍स से भिड़ेगी।