×

विस्‍फोटक ओपनर गेल की पीठ में दर्द से किंग्स इलेवन पंजाब की परेशानी बढ़ी

गेल बल्‍लेबाजी के बाद मुंबई इंडियंस की पारी के दौरान क्षेत्ररक्षण के लिए नहीं उतरे।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - April 11, 2019 1:25 PM IST

विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल मैच के दौरान पीठ में जकड़न होने के कारण किंग्स इलेवन पंजाब की परेशानी बढ़ गई है।

पढ़ें: कोलकाता टीम में चोटिल नोर्त्‍जे की जगह लेंगे ऑस्‍ट्रेलियाई पेसर केली

आखिरी गेंद तक खिंचे इस मैच में पंजाब को तीन विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने मैच के बाद कहा, उन्‍होंने (गेल) बताया कि उनकी पीठ में दर्द है। हमें देखना होगा कि वह कैसा हैं।’

गेल मुंबई की पारी के दौरान क्षेत्ररक्षण के लिए नहीं उतरे। पंजाब के कोच श्रीधरन श्रीराम ने भी कहा कि जमैका के इस खिलाड़ी की चोट का आगे आकलन किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘उन्हें अपनी पीठ में जकड़न महसूस हो रही है। उन्होंने हमें यही बताया। हमें अगले दिनों में उनका आकलन करने और उन पर निगरानी रखने की जरूरत है।’

पढ़ें : पोलार्ड की विस्‍फोटक पारी से मुंबई इंडियंस ने लगाई जीत की हैट्रिक

TRENDING NOW

पंजाब की परेशानी यहीं पर समाप्त नहीं हुई। अश्विन ने बताया कि तेज गेंदबाज अंकित राजपूत भी चोट से परेशान हैं जिन्होंने कल के मैच में चार ओवर में 52 रन लुटाए। उन्होंने कहा, ‘पहले ओवर में ही उनकी (अंकित राजपूत) उंगली में चोट लग गई थी। यह अच्छा रहा कि उन्‍होंने पावरप्ले में तीन ओवर कर दिए। अभी तक हमारा क्षेत्ररक्षण उतार चढ़ाव वाला रहा है।’