×

डीडीसीए का भ्रष्टाचार सामने लाना चाहता हूं: कीर्ति आजाद

निलंबित होने के बाद बोले कीर्ति आजाद कहा पार्टी के लिये हमेशा रहा हूं निष्ठावान, कुछ भी पार्टी के खिलाफ नहीं किया

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Updated on - December 28, 2015 2:11 PM IST

कीर्ति आजाद ने कहा की वह सिर्फ डीडीसीए के भ्रष्टाचार को सामने लाना चाहते हैं © PTI
कीर्ति आजाद ने कहा की वह सिर्फ डीडीसीए के भ्रष्टाचार को सामने लाना चाहते हैं © PTI

दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) में कथित भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाकर केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली को संदेह के घेरे में लाने की वजह से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से निलंबित किए गए सांसद व पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद ने सोमवार को एक बार फिर कहा कि वह इस क्रिकेट निकाय में व्याप्त भ्रष्टाचार को बेनकाब करना चाहते हैं। दरभंगा से भाजपा सांसद कीर्ति ने यहां संवाददाताओं को बताया, “मैंने कुछ भी पार्टी के खिलाफ नहीं किया है। मैं उन लोगों को बेनकाब करना चाहता हूं, जो डीडीसीए में भ्रष्टाचारी हैं।” उन्होंने कहा, “मैंने तात्कालिक अध्यक्ष के सामने बहुत सी चीजें (भ्रष्टाचार मुद्दे पर) रखी थीं, लेकिन किसी को कोई फर्क नहीं पड़ा।”

ALSO READ: इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट का फुल स्कोरकार्ड

कीर्ति आजाद ने कहा, “सीरियस फ्रॉड इंवेस्टिगेशन ऑफिस (एसफआईओ) की रिपोर्ट है कि हम डीडीसीए से कई बार दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिए कह चुके हैं, लेकिन कुछ ही कागजात उपलब्ध कराए गए हैं।” कीर्ति आजाद ने क्रिकेट निकाय में निजी तौर पर एक जांच कराने का दावा करते हुए कहा, “मैं केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को बताना चाहूंगा कि मैं पहले ही जांच कर चुका हूं। यह खेलों से भ्रष्टाचार को समाप्त करने का एक प्रयास मात्र है।” कीर्ति आजाद ने कहा कि उन्होने भारतीय जनता पार्टी के लिए हमेशा निष्ठा के साथ काम किया है जिसकी वजह से बहुत से लोग उनको पसंद नहीं करते हैं।

ALSO READ: क्या से क्या बन गए ये क्रिकेटर

गौरतलब है कि कीर्ति आजाद ने कुछ दिनों पूर्व एक प्रेस कांन्फ्रेस बुलाकर डीडीसीए के घोटालों से संबंधित एक टेप प्रस्तुत किया था। जिसके बाद उनको भारतीय जनता पार्टी से निलंबित कर दिया गया था।

TRENDING NOW

ALSO READ: डीडीसीए को निलंबित करने की मांग