लायन्स के खिलाफ प्रदर्शन कर विश्व कप 2019 पर केएल राहुल की निगाहें
इंडिया ए और इंग्लैंड लायन्य के बीच बुधवार से सीरीज का दूसरा अनधिकृत टेस्ट मैच खेला जाएगा।
भारतीय टीम के बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) विश्व कप 2019 (ICC World Cup 2019) में रिजर्व ओपनर की जगह को ध्यान में रखकर इंडिया ए की तरफ से इंग्लैंड लायन्स (India A vs England Lions) के खिलाफ बुधवार से शुरू होने दूसरे अनधिकृत टेस्ट मैच में उतरेंगे।
राहुल पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म में चल रहे हैं और भारतीय टीम प्रबंधन ने उन्हें इंडिया ए टीम से जोड़ दिया था। उन्होंने लायन्स के खिलाफ पहले मैच में 89 रन बनाए थे। अच्छी पारी खेलने पर वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिये अपना दावा पेश कर सकते हैं जिसके लिये टीम का चयन 15 फरवरी को होगा।
पढ़ें:- मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद बोले, ‘अच्छा सिरदर्द हैं रिषभ पंत’
पहला मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था। हालांकि टीम इंडिया ने इस मैच में अपना दबदबा बनाए रखा। मैच में गुजरात के सलामी बल्लेबाज प्रियांक पांचाल ने दोहरा शतक जबकि विकेटकीपर के. भरत ने शतक जमाया था।
राहुल, पांचाल और भरत अपना प्रदर्शन दोहराने की कोशिश करेंगे जबकि अभिमन्यु ईश्वरन और अंकित बावने फॉर्म में वापसी करने के लिये प्रतिबद्ध होंगे। टीम इंडिया से बाहर चल रहे करुण नायर(Karun Nair) भी अपनी जीवंत उपस्थिति दर्ज कराने का प्रयास करेंगे।
इंडिया ए के गेंदबाजों ने पिछले मैच में लायन्स को अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठाने दिया था। तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने पांच विकेट लिये थे जबकि शार्दुल ठाकुर और अवेश खान ने भी अच्छी गेंदबाजी की थी।
पढ़ें:- अजिंक्य रहाणे के लिए बंद नहीं हुए विश्व कप के दरवाजे
भारतीय थिंक टैंक की हालांकि इस मैच में तेज गेंदबाज वरूण एरोन पर निगाहें टिकी रहेंगी क्योंकि चयनकर्ताओं को तेज गेंदबाजों का मजबूत समूह तैयार करने के लिये अब भी कुछ अदद तेज गेंदबाजों की तलाश है।
जहां तक इंग्लैंड लायन्स की बात है तो बेन डकेट और ओली पोप टेस्ट मैच खेले चुके हैं और पहले टेस्ट में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था। उनसे टीम को फिर से अच्छी पारी की उम्मीद रहेगी। इसके अलावा कप्तान सैम बिलिंग्स भी फॉर्म में वापसी करना चाहेंगे।
लायन्स के गेंदबाजों को पहले मैच में कड़ी परीक्षा से गुजरना पड़ा था। यह देखना होगा कि बायें हाथ के स्पिनर डैनी ब्रिग्स को फिर से मौका मिलता है या नहीं क्योंकि पहले मैच में वह नाकाम रहे थे।