×

मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद बोले, 'अच्छा सिरदर्द हैं रिषभ पंत'

टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता ने बयान दिया कि रिषभ पंत, अजिंक्य रहाणे और विजय शंकर विश्व कप की योजनाओं का हिस्सा हैं।

MS Dhoni, Rishabh Pant (IANS)

भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने ये साफ कर दिया है कि रिषभ पंत और विजय शंकर विश्व कप 2019 की योजना का हिस्सा हैं। प्रसाद ने हाल ही में दिए एक बयान में कहा था कि मई में होने वाले टूर्नामेंट के लिए कोर टीम चुनी ली गई है। और अब प्रसाद के इस नए बयान से साफ होता है कि ये दोनों खिलाड़ियों विश्व कप स्क्वाड का हिस्सा होंगे।

ये भी पढ़ें: विराट कोहली अच्छे लीडर हैं लेकिन चालाक कप्तान नहीं: शेन वार्न

ईएसपीएनक्रिकइंफो को दिए बयान में प्रसाद ने माना कि महेंद्र सिंह धोनी और दिनेश कार्तिक के रहते पंत को स्क्वाड में फिट करना सिरदर्द है लेकिन ये अच्छा सिरदर्द है। उन्होंने कहा, “इस बात में कोई शक नहीं कि पंत हमारे दिमाग में हैं। एक स्वस्थ सिरदर्द। पिछले एक साल में सभी फॉर्मेट में पंत ने जो सुधार दिखाया है वो काबिले तारीफ है। हमें ऐसा लगा कि उसे थोड़ा और परिपक्व होने की जरूरत है, और अनुभव हासिल करने की जरूरत है। यही वजह है कि हम जब भी मौका मिल उसे इंडिया ए की सीरीज में मौका देने की कोशिश करते हैं।”

ये भी पढ़ें: वर्टिगो की जांच कराएंगे ऑस्ट्रेलियाई पेसर नाथन-कूल्टर नाइल

प्रसाद ने पंत के अलावा विजय शंकर को भी विश्व कप स्क्वाड का हिस्सा बताया। हालांकि उनकी भूमिका ऑलराउंडर की होगी या स्पेशलिस्ट बल्लेबाज की, ये बात साफ नहीं है। पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा, “उसे जब भी मौका मिला है उसने अपने आप को साबित किया है। शंकर ने वो काबिलियत दिखाई है जो इस स्तर पर किसी खिलाड़ी में होनी चाहिए हम पिछले दो साल से इंडिया ए के दौरों पर उसे तैयार कर रहे हैं। लेकिन हम ये देखेंगे कि वो टीम में किस तरह फिट हो पाता हैं।”

trending this week