×

विश्व कप के लिए हमारी कोर टीम तैयार है: एमएसके प्रसाद

भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद का कहना है कि विश्व कप टूर्नामेंट के लिए युवा प्रतिभा और अनुभव के सही मिश्रण की जरूरत।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - February 10, 2019 11:39 AM IST

आईसीसी विश्व कप 2019 की शुरुआत में अब चार महीनों से भी कम समय रह गया है और भारतीय टीम मैनेजमेंट ने इस टूर्नामेंट के लिए अपनी कोर टीम तैयार कर ली है। ऐसा कहना है भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद का।

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में प्रसाद ने कहा, “बाकी टीमों की तरह हमने भी विश्व कप को लेकर अपनी कोर टीम पर पूरी तरह विचार कर लिया है। आईपीएल एक बड़ा टूर्नामेंट हैं जो कि कई तरह की चुनौतियां पेश करता है। मुझे यकीन है कि आईपीएल खिलाड़ियों को विश्व कप से पहले अपनी फॉर्म और फिटनेस को कायम रखने में मदद करेगा।”

ये भी पढ़ें: इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा

चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारतीय बल्लेबाजों के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद टीम के मध्य क्रम को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था। पिछले एक साल से टीम इंडिया मध्य क्रम में संतुलन बनाने की कोशिश कर रही है। अब जबकि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में अंबाती रायडू, महेंद्र सिंह धोनी और केदार जाधव ने रन बनाए हैं तो टीम की ये समस्या काफी हद तक हल होती दिख रही है। इस बारे में प्रसाद ने कहा, “हां, इन सीरीज में कई खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने हमें स्क्वाड में उन जगहों को भरने में मदद की है, जो पहले हमारे लिए समस्या बनी हुई थीं।”

ये भी पढ़ें: ‘रिषभ पंत ने महेंद्र सिंह धोनी के साथ बल्लेबाजी का पूरा फायदा उठाया’

TRENDING NOW

विश्व कप स्क्वाड में हाल में डेब्यू करने वाले रिषभ पंत, शुबमन गिल, पृथ्वी शॉ और खलील अहमद की जगह के बारे में बात करते हुए प्रसाद ने कहा, “इस तरह के बड़े टूर्नामेंट जीतने के लिए आपको स्क्वाड में युवा प्रतिभा और अनुभव का सही मिश्रण चाहिए होता है। मुझे यकीन है कि समिति वो संतुलन ढूंढ लेगी। जो युवा खिलाड़ी इस स्तर तक पहुंचे हैं, उन्हें पता है कि हम उनसे क्या उम्मीद रखते हैं। आज के समय में राष्ट्रीय टीम में आने से पहले खिलाड़ी दबाव भरे दौरों और टूर्नामेंट में खेलते हैं। वो पहले के मुकाबले कहीं ज्यादा परिपक्व हैं।”