×

वर्टिगो की जांच कराएंगे ऑस्ट्रेलियाई पेसर नाथन-कूल्टर नाइल

ऑस्ट्रेलियाई पेसर एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ मैच के दौरान वर्टिगो की वजह से जमीन पर गिर पड़े थे।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Feb 11, 2019, 10:31 AM (IST)
Edited: Feb 11, 2019, 10:31 AM (IST)

बिग बैश लीग में पर्थ स्क्रॉचर्स और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच खेले गए मैच के दौरान वर्टिगो अटैक झेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई पेसर नाथन कूल्टर-नाइल वर्टिगो के लिए जांच कराएंगे।

ये भी पढ़ें: विराट कोहली अच्छे लीडर हैं लेकिन चालाक कप्तान नहीं: शेन वार्न

नाथन कूल्टर-नाइल की हालत के बारे में बात करते हुए पर्थ स्क्रॉचर्स के कोच एडम वोगस ने कहा, “उन्होंने एक IV ड्रिप लगाई और वो आज हमारे साथ ट्रैवल करने के लिए काफी अच्छा महसूस कर रहे थे, जो कि अच्छा है। ये कुछ ऐसा है जो पहले भी हो चुका है। आमतौर पर एक या दो दिन में वो ठीक हो जाता है। उम्मीद है कि ये भी वही मामला हो और कुछ ज्यादा गंभीर ना हो।”

कैसे हुआ था हादसा

मैच के आखिरी ओवर के दौरान गेंदबाजी करते समय कूल्टर-नाइल को तकलीफ महसूस हुई और जमीन पर बैठ गए। जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर ले जाया। टीम के डॉक्टर और फीजियो की जांच के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। और अब उनके टेस्ट किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें: सैंट लूसिया टेस्ट: मार्क वुड का शानदार 5-विकेट हॉल, 154 पर ढेर हुआ वेस्टइंडीज

वोगस ने आगे कहा, “ये एकदम अचानक से हुआ। मुझे खुशी है कि उसे रात में ही अस्पताल से छुट्टी मिल गई। वो अब भी पूरी तरह से ठीक नहीं दिख रहा है और वो 100 प्रतिशत फिट नहीं है लेकिन वो पहले से बेहतर महसूस कर रहा है और मुझे यकीन है उसे घर जाकर अच्छा लगेगा। डॉक्टर से सुझाव दिया चूंकि वो पहले भी इससे गुजर चुका है तो आने वाले समय में ऐसे और हादसे हो सकते हैं लेकिन इस हफ्ते हम उसे मेडिकल टीम के साथ भेजेंगे और देखेंगे कि आगे और क्या जांच की जा सकती है।”

TRENDING NOW

गौरतलब है कि नाइल का नाम भारत दौरे पर जाने वाले ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड में है। उन्हें अगले हफ्ते टीम के साथ भारत के लिए रवाना होना है। ऐसे में उनका जल्द से जल्द फिट होना ऑस्ट्रेलिया के लिए जरूरी है।