×

अजिंक्य रहाणे के लिए बंद नहीं हुए विश्व कप के दरवाजे

मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने कहा, रहाणे टीम इंडिया में तीसरे ओपनर का विकल्प हो सकते हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - February 11, 2019 2:41 PM IST

भारतीय टेस्ट टीम के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे के इंग्लैंड में होने वाले वनडे विश्व कप खेलने की उम्मीद पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है। मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने कहा, रहाणे टीम इंडिया में तीसरे ओपनर का विकल्प हो सकते हैं।

क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट से बाहर चल रहे टीम इंडिया के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे के विश्व कप खेलने की उम्मीद बनी हुई है। मुख्य चयनकर्ता ने रहाणे के प्रदर्शन की सराहना करते हुए उनके विश्व कप खेलने की संभावना को प्रबल बताया है।

पढ़ें:- रहाणे ने शतक से पहले उठाया बल्ला, रैना ने इशारा दिया 3 रन बाकी है

क्रिकेट वेवसाइट क्रिकइंफो से बात करते हुए प्रसाद ने कहा, ”अजिंक्य पिछले कुछ दिनों के काफी अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं। हालिया घरेलू टूर्नामेंट में उनके बल्ले से लगातार रन निकल रहे हैं। रहाणे की पिछली 11 पारियों को देखें तो उसमें उन्होंने 74.62 की औसत से 597 रन बनाए हैं। इस दौरान रहाणे ने दो शतकीय और तीन अर्धशतकीय पारी खेली है। रहाणे विश्व कप में तीसरे ओपनर के विकल्प बन सकते हैं।”

पढ़ें:- मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद बोले, ‘अच्छा सिरदर्द हैं रिषभ पंत’

TRENDING NOW

गौरतलब है अजिंक्य रहाणे ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी बार वनडे सीरीज में खेला था। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे टीम में रहाणे को जगह नहीं दी गई थी। उसके बाद से वह क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट से बाहर हैं। इंडिया ए की तरफ से रहाणे ने वनडे मैच खेला है। जहां उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।