×

ललित मोदी ने दी थी करियर खत्म करने की धमकी, प्रवीण कुमार का सनसनीखेज दावा

ललित मोदी ने उन्हें फोन करके कहा कि अगर वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए नहीं खेलेंगे तो वह उनका करियर खत्म कर देंगे.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Published: Jan 09, 2024, 07:53 AM (IST)
Edited: Jan 09, 2024, 07:54 AM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार ने एक धमाकेदार खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि इंडियन प्रीमियर लीग के पूर्व चैयरमैन ललित मोदी ने उनका करियर खत्म करने की धमकी दी थी. उन्होंने बताया कि ललित मोदी ने उन्हें धमकी देते हुए कहा था कि अगर वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से नहीं खेले तो वह उनका करियर समाप्त कर देंगे. हालांकि उनकी पहली पसंद दिल्ली डेययरेविल्स थी.

द लल्लनटॉप में बात करते हुए उन्होंने बताया कि नीलामी के दौरान एक शख्स ने उनसे कागज पर दस्तखत करवा लिए थे. उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी कि कागज पर क्या लिखा है. लेकिन वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का अनुबंध निकला. उन्होंने कहा, ‘मैं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए नहीं खेलना चाहता था. बैंगलोर मेरे घर मेरठ से बहुत दूर है. मुझे अंग्रेजी भी नहीं आती थी और साथ ही खाना भी मेरी पसंद का नहीं था. दिल्ली मेरठ से बहुत पास है. इससे मेरे लिए घर जाना आसान हो जाता.’

कॉन्ट्रैक्ट कर लिया था साइन

कुमार ने कहा, ‘हालांकि एक व्यक्ति मेरे पास आया और मुझसे साइन करवा लिए. मुझे नहीं पता था कि वह कॉन्ट्रैक्ट है. मैंने उन्हें कहा था कि मैं दिल्ली के लिए खेलना चाहता हूं मुंबई के लिए नहीं. इसके बाद उन्होंन कहा कि वह आपसे बात कर लेंगे. वह शख्स ललित मोदी थे जिन्होंने मेरा करियर बर्बाद करने की धमकी दी थी.’

प्रवीण कुमार ने यह भी कहा कि वीरेंद्र सहवाग ने भी उन्हें सलाह दी थी कि अब तो कॉन्ट्रैक्ट साइन हो गया अब तुम बैंगलोर के लिए ही खेलो.

बैंगलोर के लिए हैटट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए उन्होंने 47 मैचों में 41 विकेट लिए. दाएं हाथ के इस पेसर ने RCB के लिए हैटट्रिक भी ली ती. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 2010 में तिकड़ी ली थी. बैंगलोर के लिए आईपीएल में हैटट्रिक लेने वाले वह पहले गेंदबाज थे.

प्रवीण इसके अलावा पंजाब किंग्स (तब किंग्स इलेवन पंजाब) के लिए भी खेले. 2011 से 2013 के बीच वह इस टीम का हिस्सा रहे. 2014 में वह नीलामी में नहीं बिके. लेकिन टूर्नमेंट के बीच में मुंबई इंडियंस ने उन्हें जहीर खान के रिप्लेसमेंट के तौर पर बुलाया.

रैना की कप्तानी में भी खेले

प्रवीण 2015 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले और 2017 में सुरेश रैना की कप्तानी में वह गुजरात लायंस की टीम का हिस्सा रहे. उन्होंने आईपीएल के कुल 119 मैचों में 90 विकेट लिए हैं. 2018 से वह क्रिकेट से बाहर है.

TRENDING NOW

दाएं हाथ के इस स्विंग गेंदबाज ने 6 टेस्ट,स 68 वनडे इंटरनैशनल और 10 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले. 2007 से 2012 तक वह भारतीय टीम का हिस्सा रहे. वह 2011 की वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा थे लेकिन चोट के चलते वह टूर्नमेंट शुरू होने से पहले ही बाहर हो गए थे.