Lanka Premier League 2020: कैंडी टस्कर्स की ओर से खेलेंगे पेसर डेल स्टेन

स्टेन आईपीएल 2020 में सिर्फ 2 मैच ही खेल पाए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला

By Kamlesh Rai Last Published on - November 22, 2020 2:00 PM IST

Lanka Premier League 2020: दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी तेज गेंदबाज डेल स्टेन श्रीलंका के घरेलू लंका प्रीमियर लीग टी20 टूर्नामेंट में कैंडी टस्कर्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। लीग में स्टेन के टस्कर्स की ओर से खेलने की पुष्टि फ्रेंचाइजी ने रविवार को सोशल मीडिया पर की।

स्टेन ने हाल में इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर की ओर से खेला था जिसके कप्तान विराट कोहली थे। एलपीएल के पहले एडिशन का आयोजन 26 नवंबर से हंबनटोटा के महिंदा राजपक्षे स्टेडियम में होगा। पहले इसका आयोजन अगस्त में होना था लेकिन कोरोनावायरस महामारी के कारण श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को आयोजन की तारीख में संशोधन करना पड़ा।

Powered By 

Lanka Premier League 2020: IPL के बाद 26 से होगा इस टी20 का आगाज, जानें पूरा शेड्यूल और स्क्वॉड

https://twitter.com/LPLt20official/status/1330402468711239680?ref_src=twsrc%5Etfw

लीग का पहला सेमीफाइनल 13 को जबकि दूसरा सेमीफा इनल 14 दिसंबर को खेला जाएगा। फाइनल 16 दिसंबर को हंबनटोटा में ही खेला जाएगा। टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले कई खिलाड़ियों ने अलग अलग कारणों का हवाला देकर खुद को अलग कर लिया है।

डेल स्टेन जैसे गेंदबाज के शामिल होने से टूर्नामेंट की लोकप्रियता बढ़ेगी। कैंडी टस्कर्स के मालिक बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के भाई सोहेल खान हैं। आईपीएल के 13वें एडिशन में स्टेन का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। इस दिग्गज पेसर को अधिकतर समय बेंच पर ही बैठना पड़ा था। स्टेन आईपीएल 2020 में सिर्फ 2 मैच ही खेल पाए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला।

Lanka Premier League 2020: गॉल ग्लेडिएटर्स टीम के कप्तान बने शाहिद आफरीदी

इस दौरान उन्होंने 57 और 43 रन खर्च कर डाले। 37 साल के स्टेन ने अब तक 223 टी20 मैचों में 257 विकेट निकाले हैं। इंटरनेशनल स्तर पर क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में स्टेन के नाम 699 विकेट दर्ज हैं।