×

Lanka Premier League 2020: गॉल ग्लेडिएटर्स टीम के कप्तान बने शाहिद आफरीदी

क्रिस गेल सहित कई खिलाड़ियों ने अलग अलग वजहों से अपना नाम वापस ले लिया है

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - November 22, 2020 1:18 PM IST

Lanka Premier League 2020: पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद आफरीदी (Shahid Afridi) को लंका प्रीमियर लीग (LPL) टी20 टूर्नामेंट में गॉल ग्लेडिएटर्स टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। इस टी20 लीग का आयोजन 26 नवंबर से श्रीलंका के हंबनटोटा में होगा।

आफरीदी को पाकिस्तानी व्यवसायी नदीम उमर ने अपनी टीम के साथ जोड़ा है जो पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में क्वेटा ग्लेडिएटर्स फ्रेंचाइजी के भी मालिक हैं। शुरुआत में उमर ने सरफराज अहमद को अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया था लेकिन बाद में इस विकेटकीपर का न्यूजीलैंड दौरे के लिए नेशनल टीम में सेलेक्शन होने के बाद आफरीदी को कप्तान बनाने का फैसला लिया गया है।

Lanka Premier League 2020: IPL के बाद 26 से होगा इस टी20 का आगाज, जानें पूरा शेड्यूल और स्क्वॉड

कोविड-19 (COVID-19 Pandemic) के कारण इस टूर्नामेंट के आयोजन की तारीख को कई बार आगे बढ़ाया गया। हालांकि बाद में कई स्टार खिलाड़ियों ने इस लीग से अपना नाम वापस ले लिया जिसमें क्रिस गेल (Chris Gayle) , फाफ डु प्लेसिस, लियाम प्लंकेट, डेविड मलान, लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga), कामरान अकमल, वहाब रियाज, मोहम्मद हफीज और सरफराज अहमद शामिल हैं। उपरोक्त खिलाड़ियों ने अलग अलग कारणों का हवाला देकर इस लीग से खुद का नाम अलग कर लिया।

कंधे की चोट के कारण पाकिस्तान की नेशनल टीम से बाहर किए गए विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल (Kamran Akmal) भी इस टी20 लीग से बाहर हो गए हैं। पाकिस्तान की ओर से इस लीग में सोहेल तनवीर के अलावा मोहम्मद आमिर, एहसान अली अली, आजम खान, उस्मान शिनवारी और शोएब मलिक (Shoiab Malik) खेलते हुए नजर आएंगे।

बल्लेबाजों को परेशान करने में माहिर हैं जसप्रीत बुमराह: कपिल देव

TRENDING NOW

हाल में बाएं हाथ के पूर्व पेसर तनवीर और कनाडा के रविंदरपाल सिंह कोलंबो पहुंचने के बाद कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। टूर्नामेंट के पहले एडिशन में 5 टीमें शिरकत करेंगी जिसमें जाफना स्टालियंस, कैंडी टस्कर्स, गॉल ग्लेडिएटर्स, कोलंबो किंग्स और दांबुला हॉक्स शामिल हैं।