×

बल्लेबाजों को परेशान करने में माहिर हैं जसप्रीत बुमराह: कपिल देव

पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव ने जसप्रीत बुमराह समेत भारतीय तेज गेंदबाजों की तारीफ की।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - November 22, 2020 11:59 AM IST

पूर्व भारतीय कप्तान और अपने समय के दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव ने टीम इंडिया के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की है। कपिल देव के मुताबिक बुमराह के पास किसी भी बल्लेबाज को चकमा देने की काबिलियत है।

हालांकि पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने विंडीज दिग्गज माइकल होल्डिंग के उस बयान से सहमति जताई, जिसमें उन्होंने कहा था कि बुमराह के छोटे रन-अप की वजह से उनका शरीर जल्दी थक जाएगा।

हिंदुस्तान टाइम्स में कपिल देव के हवाले से लिखा, “चार या आठ ओवर ठीक हैं। लेकिन जब वो तीन-चार दिन तक हर रोज 20-25 ओवर कराता है तो ये मुश्किल होगा क्योंकि वो अपने छोटे रन-अप में काफी ज्यादा ताकत डालता है।”

उन्होंने कहा, “जो होल्डिंग ने कहा वो सही है। वो अपने शरीर पर काफी दबाव डाल लेगा। मैं उम्मीद करता हूं वो टिक सके लेकिन आज, उस छोटे रन-अप के साथ वो बाकी गेंदबाजों के मुकाबले बल्लेबाजों को ज्यादा परेशान कर सकता है।”

‘ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत को खलेगी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की कमी’

भारतीय क्रिकेट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक रहे कपिल देव मौजूदा पेस अटैक के प्रदर्शन से काफी प्रभावित हैं।

उन्होंने कहा, “मैंने कहीं पढ़ा था कि ब्रायन लारा ने कहा कि वो बुमराह की बजायल कपिल देव का सामना करना पसंद करेंगे। हमारे तेज गेंदबाज शानदार है। बुमराह, शमी को देखिए, एक क्रिकेटर के तौर पर मुझे ये जानकर बेहद खुशी होती है को हम अपने तेज गेंदबाजों पर निर्भर हैं।”

TRENDING NOW

पूर्व कप्तान ने आगे कहा, “हमारे गेंदबाज एक मैच में 20 विकेट लेने के काबिल हैं। पिछले हम अपने स्पिन गेंदबाजों- कुबंले, हरभजन पर ज्यादा निर्भर रहा करते लेकिन अब कोई देश ऐसा नहीं कहेगी कि ‘उन्हें (भारतीय टीम) उछाल भरी पिच दो’।”