This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
Lanka Premier League 2020: IPL के बाद 26 से होगा इस टी20 का आगाज, जानें पूरा शेड्यूल और स्क्वॉड
टूर्नामेंट में 5 टीमें शिरकत करेंगी
Written by Kamlesh Rai
Last Published on - November 22, 2020 12:31 PM IST

LPL 2020 Full Schedule: श्रीलंका की घरेलू लंका प्रीमियर लीग (Lanka Premier League 2020) के पहले एडिशन का आयोजन 26 नवंबर 2020 से होगा। पहले मुकाबले में कोलंबो किंग्स और कैंडी टस्कर्स टीम आमने सामने होंगी। पहले इस लीग का आयोजन अगस्त 2020 में होना था लेकिन कोविड-19 महामारी (COVID-19 Pandemic) के कारण इसे कई बार स्थगित करना पड़ा।
बल्लेबाजों को परेशान करने में माहिर हैं जसप्रीत बुमराह: कपिल देव
इससे पहले मैचों का आयोजन कैंडी, दांबुला और हंबनटोटा में होना था लेकिन अब सुरक्षा के मद्देनजर सभी मैच हंबनटोटा के महिंदा राजपक्षा इंटरनेशनल क्रिकेट में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में 5 टीमें शिरकत करेंगी। डबल राउंड रॉबिन के आधार पर टूर्नामेंट का आयोजन होगा। प्लेऑफ से पहले लीग में कुल 20 मैच खेले जाएंगे।
कब, कहां और किस दिन होंगे मैच :-
Ones again schedule revised !
New match schedule #LPLT20 #LPL #LPL2020 pic.twitter.com/BPEbPz2bGA
— Lanka Premier League (@LPLt20official) November 8, 2020
‘ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत को खलेगी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की कमी’
स्क्वॉड:-
कोलंबो किंग्स (Colombo Kings)
एंजेलो मैथ्यूज, मनप्रीत सिंह गोनी, इसरु उडाना, दिनेश चांदीमल, अमिला अपोंसो, रविंदरपाल सिंह, अशन प्रियंजन, दुष्मांथा चमीरा, जेफरी वेंडरसे, थिकशिला डी सिल्वा, थारिंडू कौशल, लाहिरू उडारा, हिमेश रामानायके, कालाना परेरा, थारिंडू रत्नायके, नवोद परानाविताना।
दांबुला हॉक्स (Dambulla Hawks)
दासुन शनाका, कार्लोस ब्रेथवेट, समित पटेल, निरोशन डिकवेला, लाहिरू कुमारा, ओशादा फर्नांडो, कसुन रजिता, पॉल स्टर्लिंग, लाहिरू मधुशंका, उपुल थरंगा, एंजेलो मैथ्यूज, रमेश मेंडिस, पुलिना थरंगा, अशेन बंडारा, दिलशान मधुशंका,सचिंदु कोलोमबेज।
गॉल ग्लेडिएटर्स (Galle Gladiators)
शाहिद आफरीदी, कॉलिन इंग्राम, मोहम्मद आमिर, हजरतुल्लाह जजई, दनुष्का गुणाथिलका, भानूका राजपक्षा, अकिला धनंजय, मिलिंदा श्रीवर्धना, सरफराज अहमद, आजम खान, लक्ष्ण संदाकन, शेहान जयसूर्या, असिथा फर्नांडो, नुवान थुशारा, मोहम्मद शिराज, धनंजय लक्ष्ण, चनाका रुवांसिरी, सेहान अराचि।
जाफना स्टेलियंस (Jaffna Stallions)
थिसारा परेरा, वानिंडू हसारांगा, शोएब मलिक, उस्मान शिनवारी, अविष्का फर्नांडो, धनंजय डी सिल्वा, सुरंगा लकमल, बिनुरा फर्नांडो, आसिफ अली, मिनोद भानूका, चतुरंगा डी सिल्वा, महेश टी, चरित असालांका, नुविंदू फर्नांडो, कनागारातनाम कपिलराज, थिवेंद्रम डिनशोन, यियाकनाथ यियासकनाथ।
कैंडी टस्कर्स (Kandy Tuskers)
TRENDING NOW
कुसल परेरा, इरफान पठान, वहाब रियाज, कुसल मेंडिस, नुवान प्रदीप, सीकुगे प्रसन्ना, असेला गुनारत्ने, नवीन उल हक, कामिंडु मेंडिस, दिलरुवान परेरा, प्रियमल परेरा, काविष्का अनजुला, लसिथ एमबुलडेनिया, लाहिरू समाराकून, निशन फर्नांडो, चमिका एडिरिसिंघे, इशान जयारत्ने, मुनाफ पटेल।