This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
आखिरी गेंद पर चूके हार्दिक..., बारिश, नो-बॉल और चौके-छक्के, आखिरी गेंद पर गुजरात की रोमांचक जीत
हार्दिक पंड्या का अगर वह थ्रो लग जाता तो मैच
Written by Bharat Malhotra
Published: May 07, 2025, 08:09 AM (IST)
Edited: May 07, 2025, 08:10 AM (IST)

मुंबई: गुजरात टाइटंस ने मंगलवार को मुंबई इंडियंस को एक रोमांचक मैच में हरा दिया. बारिश की वजह से मैच को दो बार रोकना पड़ा. गुजरात ने मैच की आखिरी गेंद पर तीन विकेट से मैच जीता. मैच का मैच डकवर्थ लुईस पद्धति से हुआ. इस जीत के साथ साथ ही गुजरात टाइटंस की टीम टेबल में सबसे ऊपर पहुंच गई है. मैच कई बार पलटा. गुजरात टाइटंस के सामने 156 रन का टारगेट था. लेकिन बारिश के कारण टीम को 19 ओवर में 147 रन का टारगेट दिया गया. और इस लक्ष्य को उसने आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया.
मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 155 रन का स्कोर बनाया. गुजरात टाइटंस का स्कोर 18 ओवर बाद 6 विकेट पर 132 रन था. और यहां पर गुजरात टाइटंस की टीम डकवर्थ लुईस नियम के हिसाब से 5 रन पीछे थी. ऐसे वक्त पर बारिश नहीं रुक नहीं थी और मुंबई की जीत पक्की हो गई थी. लेकिन जब बारिश रुकी तो गुजरात टाइटंस को 6 गेंद पर 15 रन का टारगेट दिया गया.
मुंबई इंडियंस पर स्लो ओवर-रेट का खमियाजा भुगतना पड़ा और उसे आखिरी ओवर में चार ही फील्डर 30 गज के घेरे के बाहर रखने की इजाजत थी. मुंबई ने दीपक चाहर को आखिरी ओवर फेंकने के लिए चुना.
18.1- दीपक चाहर की गेंद तेवतिया को- चार रन. ऑफ स्टंप के बाहर यह पूरी तरह से बाएं हाथ के बल्लेबाज के जोन में थी. तेवतिया ने अपना फ्रंट फुट निकाला और इसे मिड-ऑफ के ऊपर से शॉट लगाया.
𝐔𝐍𝐏𝐑𝐄𝐃𝐈𝐂𝐓𝐀𝐁𝐋𝐄, 𝐔𝐍𝐅𝐎𝐑𝐆𝐄𝐓𝐓𝐀𝐁𝐋𝐄, 𝐓𝐇𝐀𝐓’𝐒 #𝐈𝐏𝐋𝐑𝐀𝐂𝐄𝟐𝐏𝐋𝐀𝐘𝐎𝐅𝐅𝐒! 🤯
— Star Sports (@StarSportsIndia) May 6, 2025
In an absolute thriller, GT edges past MI at the very last moment & reaches top of the table! 🔥
Watch the highlights of the exciting innings here – https://t.co/PJ6IjlK79p… pic.twitter.com/zx3vEgzzLl
18.2- चाहर की गेंद, तेवतिया को. एक रन. इस बार ऑफ स्टंप के बाहर ब्लॉक हॉल में. तेवतिया ने इसे एक्स्ट्रा कवर की दिशा में खेला. सिर्फ एक रन. चाहर की कमाल की गेंद.
18.3 चाहर की गेंद कॉएत्जे को. छह रन. बारिश के बीच कोएत्जे का कमाल का शॉट. एक और स्लॉट में गेंद. और कॉएत्जे ने इसका पूरा फायदा उठाया. वह क्रीज में पीछे रहे और उन्होंने गेंद को लॉन्ग-ऑफ के ऊपर से छक्का लगाया. गेंद सीधा स्टैंड्स में.
18.4- चाहर की गेंद कॉएत्जे को. नो बॉल. 1 रन. कुल 2 रन. एक और कमाल की गेंद. लेग स्टंप पर यॉर्कर. और कॉएत्जे ने इस पर बड़ा शॉट खेलना चाहा और लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए. हालांकि चाहर ने का पैर आगे था. और यह नो बॉल थी.
18.4- चाहर की गेंद तेवतिया की. फ्री हिट. एक रन. फुल टॉस. सीधा स्टंप पर. तेवतिया ने इसे मिड विकेट की ओर खेला. गुजरात टाइटंस की टीम अब जीत के करीब. स्कोर बराबर हो चुका था.
18.5- चाहर की गेंद कॉएत्जे को. आउट. शॉर्ट पिच की गेंद पर कॉएत्जे ने पुल करना चाहा. लेकिन स्क्वेअर लेग पर आसान कैच किया.
18.6- चाहर की गेंद अरशद को, 1 रन. हार्दिक ने विकेट पर सीधा निशाना लगाया. लेकिन वह चूक गए. और हार्दिक का निशाना उनकी अपनी पुरानी टीम के खिलाफ चूका. इसी टीम से हार्दिक जब पिछले सीजन में मुंबई में लौटे थे तो उन्हें दर्शकों के गुस्से का सामना करना पड़ा था.
मैच की बात करें तो
सप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट और अश्वनी कुमार की शानदार गेंदबाजी के बावजूद मुंबई इंडियंस की टीम बारिश से प्रभावित इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टी20 मैच में मंगलवार को यहां गुजरात टाइटंस से डकवर्थ लुईस पद्धति से तीन विकेट से हार गयी.
मुंबई ने बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर आठ विकेट पर 155 रन बनाये. टाइटंस ने लक्ष्य का पीछा करते समय 18 ओवर में छह विकेट पर 132 रन बना लिये तभी बारिश के कारण खेल को रोकना पड़ा.
मैच जब दोबारा शुरू हुआ तो टाइटंस को डकवर्थ लुईस पद्धति से एक ओवर में 15 रन बनाने का लक्ष्य मिला जिसे टीम ने आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया.
टाइटंस ने 14वें ओवर के बाद टाइम आउट लिया लेकिन बारिश तेज होने के कारण अंपायरों को खेल को रोकने का फैसला किया.
मैच लगभग 25 मिनट की रुकावट के बाद दोबारा शुरू हुआ तो गिल से बुमराह के खिलाफ चौका जड़ा लेकिन इस दिग्गज गेंदबाज ने स्टंप उखाड़ कर टाइटंस के कप्तान को पवेलियन भेज दिया. उन्होंने अपने अगले ओवर में शाहरुख खान (छह) को भी इसी अंदाज में बोल्ड किया. इस बीच बोल्ट ने रदरफोर्ड को पगबाधा कर टाइटंस को बड़ा झटका दिया.
अश्वनी ने राशिद को बोल्ड कर मैच पर मुंबई की पकड़ काफी मजबूत कर दी. टाइटंस को अब दो ओवर में 24 रन की जरूरत थी और उसके चार विकेट बचे थे.
TRENDING NOW
बारिश ने एकबार फिर खलल डाला और मैच जब दोबारा शुरू हुआ तो टाइटंस के सामने एक ओवर में 15 रन बनाने की चुनौती थी जिसे टीम ने हासिल कर लिया.