×

IPL 2023: पंजाब किंग्स के लिए अच्छी खबर, विस्फोटक बल्लेबाज की टीम में हो रही है वापसी

ऑलराउंडर ने कहा, मैं अब उस मुकाम पर पहुंच रहा हूं. पिछले दो महीने बेहद मुश्किल रहे लेकिन आखिरकार अब मैं छोटे बच्चे की तरह क्रिकेट खेलने को लेकर बेहद उत्साहित हूं.

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - April 7, 2023 5:57 PM IST

इंग्लैंड के बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने के लिए इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) से इस सप्ताह के अंत तक फिटनेस मंजूरी मिल जाएगी जिससे वह अपनी टीम पंजाब किंग्स से 10 अप्रैल को जुड़ेंगे.

लिविंगस्टोन चार महीने पहले पाकिस्तान में टेस्ट पदार्पण के दौरान चोटिल हो गए थे, उनके घुटने में चोट लगी है जिसके कारण वह उसके बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेल पाए. इस बीच उनकी पिछले साल के टखने की चोट भी उभर आई थी.

आईपीएल के एक सूत्र ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि लिविंगस्टोन 10 अप्रैल को भारत आ रहे हैं. इस सूत्र ने कहा कि वह सोमवार को यहां पहुंच जायेंगे. पंजाब किंग्स को अपना अगला मुकाबला नौ अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलना है और यह तय है कि टीम को इस मैच में लिविंगस्टोन की सेवाएं नहीं मिलेंगी, वह हालांकि 13 अप्रैल को सत्र में टीम के चौथे मैच के लिए मैदान पर उतर सकते हैं.

लिविंगस्टोन ने गुरुवार को कहा कि वह पूर्ण फिटनेस हासिल करने के करीब हैं. लिविंगस्टोन ने लैंसटीवी से कहा कि मैं अब उस मुकाम पर पहुंच रहा हूं. पिछले दो महीने बेहद मुश्किल रहे लेकिन आखिरकार अब मैं छोटे बच्चे की तरह क्रिकेट खेलने को लेकर बेहद उत्साहित हूं.

उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि अगले दो दिन के अंदर मुझे वहां जाने के लिए मंजूरी मिल जाएगी, मैं खेलने के लिए बेताब हूं और उम्मीद है कि अगले 48 घंटों में आखिरकार मुझे इसकी मंजूरी मिल जाएगी.

लिविंगस्टोन पंजाब किंग्स के लिए अहम खिलाड़ी हैं, टीम ने उन्हें पिछले साल नीलामी से पहले 11.50 करोड़ रुपये के करार पर रिटेन किया था. उन्होंने पिछले सत्र में 182.08 के स्ट्राइक रेट से 437 रन बनाए थे.

आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स ने शानदार शुरुआत की है. टीम ने पहले मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ जीत हासिल की थी, वहीं दूसरे मैच में टीम ने राजस्थान रॉयल्स को मात दी. पंजाब किंग्स का अगला मुकाबला नौ अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होना है.

TRENDING NOW

इनपुट- पीटीआई भाषा