×

IPL 2024: एक ओवर में अर्जुन तेंदुलकर और नमन धीर की धुनाई, 6 गेंद पर लुटाए 29 रन

एलएसजी ने 214 रन बनाने के बाद रोहित शर्मा (68 रन) और नमन धीर (62 रन) की अर्धशतकीय पारियों के बाद भी मुंबई को 196/6 के स्कोर पर रोक दिया.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Published: May 18, 2024, 08:40 AM (IST)
Edited: May 18, 2024, 08:54 AM (IST)

मुंबई। निकोलस पूरन की 29 गेंद में 75 रन की ताबड़तोड़ पारी के दम पर लखनऊ सुपरजायंट्स (एलएसजी) ने IPL 2024 के 67वें मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ छह विकेट पर 214 रन बनाए. पूरन ने अपनी पारी में पांच चौके और आठ छक्के जड़ने के अलावा कप्तान लोकेश राहुल (55) के साथ 44 गेंद में 109 रन की साझेदारी कर टीम को मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकाला. राहुल ने 41 गेंद की पारी में तीन चौके और इतने ही छक्के लगाये.

आखिरी ओवरों में आयुष बडोनी (10 गेंद में नाबाद 22) और कृणाल पंड्या ( सात गेंद में नाबाद 12) ने सातवें विकेट के लिए 17 गेंदों में 36 रन की अटूट साझेदारी कर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया. मुंबई के लिए नुवान तुषारा ने 28 रन देकर तीन जबकि पीयूष चावला ने 29 रन देकर तीन विकेट लिये. टीम के बाकी सभी गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए.

तुषारा ने पहले ओवर में देवदत्त पडीक्कल को खाता खोले बगैर LBW किया. मार्कस स्टोइनिस ने अंशुल कंबोज के खिलाफ तीन चौके लगाकर दबाव कम किया तो वहीं कप्तान लोकेश राहुल ने पीयूष चावला का छठे ओवर में स्वागत दो छक्के से किया. इस अनुभवी गेंदबाज ने हालांकि इसी ओवर में स्टोइनिस को LBW कर मुंबई को बड़ी सफलता दिलायी.

अर्जुन तेंदुलकर को जाना पड़ा बाहर

पावरप्ले के बाद टीम का स्कोर दो विकेट पर 49 रन था. चावला ने 10वें ओवर में हुड्डा की नौ गेंद में 11 रन की पारी को खत्म किया. पूरन के क्रीज पर आने के बाद एलएसजी की रनगति ने रफ्तार पकड़ी. एक छोर से राहुल दौड़कर रन चुराने पर ध्यान दे रहे थे तो वही पूरन कंबोज के अगले दो ओवरो में तीन छक्के और दो चौके जड़कर रन गति को तेज किया. उन्होंने 13वें ओवरों में 22 रन बटोरने के बाद अगले ओवर में हार्दिक पंड्या के खिलाफ दो छक्के जड़ दिये.

TRENDING NOW

उन्होंने अर्जुन के खिलाफ लगातार दो छक्के लगाकर 19 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. अर्जुन चोटिल होने के बाद आगे गेंदबाजी नहीं कर सके और मैदान के बाहर चले गए. उनकी जगह ओवर पूरा करने आये नमन धीर के खिलाफ पूरन और राहुल ने छक्के जड़े जिससे एलएसजी ने 15वें ओवर में 29 रन बटोरे. पूरन ने 3 और केएल ने एक छक्का जड़ा.