×

IPL 2024 : लखनऊ सुपर जायंट्स गेंदबाजी कोच मोर्नी मोर्कल ने मीडिया से की बात , गुजरात के खिलाफ मैच के प्लान पर की बात

गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच से पहले मोर्नी मोर्कल ने मीडिया से बातचीत की है. मोर्नी मोर्कल ने दीपक हुड्डा के सवाल पर बोले की वो नेट सेशन में बड़े - बड़े हिट लगा रहे है इंपैक्ट खिलाड़ी के तौर पर टीम किसी को भी मौका दे सकती है सभी को तैयार रहने की जरुरत है.

user-circle cricketcountry.com Written by Bhaskar Tiwari
Published: Apr 07, 2024, 12:59 PM (IST)
Edited: Apr 07, 2024, 01:00 PM (IST)

लखनऊ सुपर जाइंट्स के गेंदबाजी कोच ने मयंक यादव को लेकर बड़ा दावा किया है. मोर्नी मोर्कल ने कहा है कि मयंक यादव इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए तैयार है . मोर्नी मोर्कल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ये गेंदबाज भारतीय टीम के लिए लम्बे समय तक खेल सकता है. उसके पास तूफानी पेस है जो किसी भी बल्लेबाज को परेशान कर सकती है. लखनऊ सुपर जाइंट्स को गुजरात के खिलाफ आज मुकाबला खेलना है.

गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच से पहले मोर्नी मोर्कल ने मीडिया से बातचीत की है. मोर्नी मोर्कल ने दीपक हुड्डा के सवाल पर बोले की वो नेट सेशन में बड़े – बड़े हिट लगा रहे है इंपैक्ट खिलाड़ी के तौर पर टीम किसी को भी मौका दे सकती है सभी को तैयार रहने की जरुरत है.

मयंक पर क्या बोले मोर्नी मोर्कल

लखनऊ सुपर जाइंट्स के गेंदबाजी कोच ने गुजरात टाइंटस के खिलाफ मैच से पहले मीडिया से बात की और टीम से जुड़े सवालों का जवाब दिया. मोर्नी मोर्कल ने मयंक को लेकर कहा की मुझे उम्मीद है की वो आईपीएल में अपने शानदार फॉर्म को जारी रखेगा और जल्द ही भारतीय टीम में भी अपनी जगह बना लेगा. मोर्नी मोर्कल बोले की गुजरात के खिलाफ जिस तरह के खिलाड़ियो की जरुरत होगी उनको टीम में जगह दी जाएगी.

मोर्नी मोर्कल ने लखनऊ के इकाना स्टेडियम को लेकर कहा कि पिछले सीजन से इस बार पिच पर रन बन रहे है जोकि अच्छी बात है. मैं उम्मीद करुंगा की रन बनाने का सिलसिला ऐसे ही यहां बना रहे. मयंक यादव को लेकर मोर्नी मोर्कल ने कहा कि वो जिस तरह की गेंदबाज कर रहा है और जिस फॉर्म में है अगर वो इसे जारी रखता है तो वो जल्द ही भारतीय टीम के लिए खेलता हुआ नजर आएगा.

TRENDING NOW

कैसा रहा है लखनऊ और गुजरात का रिकॉर्ड

लखनऊ सुपर जाइंट्स और गुजरात टाइंटस के बीच अबतक 4 मैच खेले गए है और चारों मैचों में ही गुजरात की टीम को जीत मिली है . लखनऊ सुपर जाइंट्सकी टीम चाहेगी की इस सीजन गुजरात के लगातार जीत के रिकॉर्ड को वो खत्म कर दे. इस सीजन लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम ने अबतक 3 मैच खेले है और 2 में जीत मिली है तो वही गुजरात की टीम ने 4 मैच खेले है और उसे 2 में जीत तो 2 में हार मिली है.