×

IPL 2025: सनराइजर्स ने तोड़ा लखनऊ सुपरजांयट्स का सपना, अभिषेक शर्मा ने बल्ले से मचाया धमाल

लखनऊ सुपरजायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के सामने जीत के लिए 206 रन का टारगेट रखा था, हैदराबाद ने लक्ष्य को चार विकेट खोकर हासिल कर लिया.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: May 19, 2025, 11:42 PM (IST)
Edited: May 20, 2025, 12:14 AM (IST)

LSG VS SRH: आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में पहुंचने का लखनऊ सुपरजायंट्स का सपना अधूरा रह गया. सोमवार को खेले गए मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपरजायंट्स को उसके घर में छह विकेट से हरा दिया. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा और हेनरिक क्लासेन ने धमाकेदार पारी खेली. अभिषेक शर्मा ने 20 बॉल में 59 रन की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और छह छक्के लगाए.

लखनऊ सुपरजायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के सामने जीत के लिए 206 रन का टारगेट रखा था, हैदराबाद ने लक्ष्य को 18.2 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया.लखनऊ के इकाना स्टेडियम में यह सबसे बड़ा रन चेज है. लखनऊ सुपरजांयट्स की टीम आईपीएल के प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पांचवीं टीम बनी है. अब आईपीएल के प्लेऑफ की चौथी टीम के लिए मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की टीम के बीच टक्कर है.

अभिषेक शर्मा का आक्रामक अंदाज

206 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने अर्थव तायडे (13) का विकेट जल्दी गंवा दिया, मगर इसके बाद अभिषेक शर्मा और ईशान किशन ने पारी को संभाला. दोनों बल्लेबाजों ने 82 रन जोड़े. अभिषेक शर्मा ने रवि बिश्नोई के ओवर में लगातार चार छक्के लगाए और सिर्फ 18 बॉल में अपना अर्धशतक पूरा किया. अभिषेक शर्मा दिग्वेश राठी की गेंद पर आउट हुए. दिग्वेश राठी ने इसके बाद ईशान किशन (35) को भी अपना शिकार बनाया.

हेनरिक क्लासेन (28 बॉल में 47 रन) और कामिंडु मेंडिस (21 बॉल में 32 रन) ने सनराइजर्स हैदराबाद को जीत को आसान कर दिया. अनिकेत वर्मा (05) और नितीश रेड्डी (05) नाबाद रहे.

लखनऊ सुपरजायंट्स ने बनाए थे 205 रन

इससे पहले मिशेल मार्श और एडेन मारक्रम की बेहतरीन अर्धशतकीय पारियों और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 115 रन की साझेदारी की, जिसने लखनऊ सुपरजायंट्स (एलएसजी) को सात विकेट पर 205 रन तक पहुंचा दिया. मार्श ने 39 गेंद की पारी में छह चौके और चार छक्के की मदद से 65 जबकि मारक्रम ने 38 गेंद में 61 रन की पारी में चार छक्के और इतने ही चौके जड़े. दोनों की आक्रामक पारी से एलएसजी ने पावरप्ले में बिना किसी नुकसान के 69 रन बना लिए. निकोलन पूरन ने 26 गेंद में 45 रन की आक्रामक पारी खेलकर टीम को 200 रन के करीब पहुंचाया.

TRENDING NOW

ऋषभ पंत का फ्लॉप शो

तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी के लिए कप्तान ऋषभ पंत का खराब लय जारी रहा, वह सात रन बनाकर मलिंगा की गेंद पर रिटर्न कैच दे बैठे.ऋषभ पंत ने पूरे सीजन निराश किया है. वह सातवीं बार दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके हैं.