'अगर अभिमन्यु ईश्वरन भारत के लिए नहीं खेलते हैं तो मुझे बहुत निराशा होगी'

अभिमन्यु ईश्वरन को आगामी घरेलू सीजन के लिए बंगाल टीम का कप्तान बनाया गया है।

By Cricket Country Staff Last Published on - August 31, 2019 12:43 PM IST

बंगाल क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मनोज तिवारी नए कप्तान अभिमन्यू ईश्वरन को भारतीय टीम के लिए खेलते देखना चाहते हैं। घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बना रहे ईश्वरन को हाल ही में तिवारी की जगह आगामी घरेलू सीजन के लिए बंगाल टीम का कप्तान बनाया गया है।

पूर्व कप्तान ने कहा, “अगर वो भारत के लिए नहीं खेला तो मुझे बेहद निराशा होगी। उसने यहां तक आने के लिए कड़ी मेहनत की है। मैंने दो साल पहले कहा था कि वो भारतीय टीम में खेलने लायक है। अब वो उस स्तर के बेहद करीब पहुंच गया है और उम्मीद है कि वो इंडिया की कैप जल्द पहन पाएगा।”

Powered By 

उन्होंने आगे कहा, “मैं केवल उम्मीद करता हूं कि वो निरंतरता बनाए रखे और लंबे समय तक खेले। और एक-दो खराब पारियों के आधार पर उसे नहीं आंका जाए। उसके पास एक अच्छी तकनीक है और गेंदों को छोड़ने की क्षमता है। एक बार सेट होने पर, उसकी स्कोरिंग में सुधार होता है। वो एक अलग खिलाड़ी है।”

सकारात्मक रहना चाहते हैं अफगानिस्तान के नए कप्तान राशिद खान

ईश्वरन को कप्तानी दिए जाने के फैसले से तिवारी खुश हैं। हालांकि बंगाल टीम के चयनकर्ताओं ने पहले ईश्वरन को चार दिवसीय मैचों में कप्तान बनाने का प्रस्ताव रखा था। जबकि तिवारी सीमित ओवर फॉर्मेट टीम के कप्तान बने रहते लेकिन उन्होंने ईश्वरन को तीनों फॉर्मेट की कप्तानी देने की बात कही।

उन्होंने कहा, “चयनकर्ताओं ने मेरे सामने अलग-अलग कप्तान बनाने का प्रस्ताव रखा लेकिन मैंने कहा कि अगर वो लीडरशिप में बदलाव करना चाहते हैं तो पूरी तरह से बदलाव करें। इस तरह से नए कप्तान को कुछ खास योजनाओं को लागू करने की आजादी मिलेगी। अलग-अलग कप्तान होने से केवल भ्रम पैदा होगा, इसलिए मैंने उनसे कहा कि अगर वो यही सोच रहे हैं, तो उसे सभी फॉर्मेट की कप्तानी देनी चाहिए।”

अभ्यास मैच में सस्ते में आउट होने के बाद सीधा नेट्स में पहुंचे स्टीव स्मिथ

तिवारी ने आगे कहा, “मैं समय आने पर बतौर कप्तान वापसी करूंगा। हां, हम रणजी ट्रॉफी नहीं जीत पाए लेकिन कई सुधार हुए। जिन खिलाड़ियों को हमने तीन-चार साल से सपोर्ट किया, वो अब आगे आ रहे हैं। हालांकि अभी हमारे पास ट्रॉफी नहीं है, मैं इस बदलाव से खुश हूं। मैं खुश हूं क्योंकि मैंने अपना काम पूरी प्रतिबद्धता और गंभीरता के साथ किया।”