ऑस्ट्रेलियाई स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ डर्बीशायर के खिलाफ मैच में सस्ते में आउट होने के तुरंत बाद नेट्स में अभ्यास करने पहुंच गए। मैच के दूसरे दिन चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए स्मिथ मात्र 23 रन बनाकर कैच आउट हुए। जिसके तुरंत बाद वो डेविड वार्नर के साथ नेट्स में दिखे।
बता दें कि वार्नर इस अभ्यास मैच में नहीं खेल रहे हैं। वार्नर ने तेज गेंदबाजी का अभ्यास कराने के लिए ‘डॉग-थ्रोअर’ की मदद से स्मिथ के खिलाफ नेट में गेंद फेंकी।

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श ने इसे स्मिथ का पुराना रूटीन बताया। मैच के बाद उन्होंने कहा, “वो जाने-पहचाने स्मिथ जैसा ही था। चाहे वो मैच में 20 रन बनाए या 220, वो फिर भी नेट में जाकर अभ्यास करता। ये उसकी आदत है, वो ऐसा करता है और इसी वजह से विश्व में सर्वश्रेष्ठ है।”
इस ट्रैक पर केवल पांच विकेट खोकर अच्छी स्थिति में है टीम: मयंक अग्रवाल
मार्श ने अभ्यास मैच के दूसरे दिन शानदार अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 118 गेंदो पर 74 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने स्मिथ के साथ अर्धशतकीय साझेदारी बनाई। लॉर्ड्स टेस्ट में हुए कन्कशन के बाद पहली बार मैदान पर उतरे स्मिथ के बारे में मार्श ने कहा, “स्मिथ के साथ बल्लेबाजी करना हमेशा अच्छा लगता है। मुझे यकीन है उसे भी मजा आया होगा। वो विश्व में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी है इसलिए उसका वापस आना हमेशा अच्छा रहता है।”
अभ्यास मैच में स्मिथ को आउट करने वाले डर्बीशायर के गेंदबाज मैथ्यू क्रिचले से जब इस दिग्गज खिलाड़ी का विकेट लेने का तरीका पूछा गया तो उन्होंने कहा, “ऑफ स्टंप के बाहर हॉफ-वॉली गेंद कराएं।”
कोहली और मयंक के अर्धशतकों से भारत मजबूत स्थिति में
गौरतलब है कि अभ्यास मैच में स्मिथ हेलमेट पर स्टेम गार्ड लगाकर खेल रहे थे। लॉर्ड्स टेस्ट में, जब जोफ्रा आर्चर की गेंद स्मिथ की गर्दन पर लगी थी, उस समय उन्होंने स्टेम गार्ड नहीं पहना था। इस हादसे के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ियों के लिए स्टेम गार्ड पहनना अनिवार्य करने के बारे में सोच रहा है।
स्मिथ स्टेम गार्ड पहनना पसंद नहीं करते हैं, हालांकि अभ्यास मैच से पहले उन्होंने कहा था कि वो नेट में इसे पहनकर खेलेंगे ताकि सीए के इसे अनिवार्य करने से पहले वो इसके आदी हो सकें। जिसकी शुरुआत इस अभ्यास मैच से हो चुकी है।