This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
बांग्लादेश को मिला नया कप्तान, इस स्टार ऑलराउंडर को दी गई बड़ी जिम्मेदारी
बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने अपने नए कप्तान के नाम ऐलान कर दिया है. टीम ने स्टार ऑलराउंडर को नया कप्तान बनाया है.
Written by Saurav Kumar
Published: Jun 12, 2025, 11:22 PM (IST)
Edited: Jun 12, 2025, 11:22 PM (IST)

Bangladesh New Captain: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने अगले 12 महीनों के लिए ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज को पुरुष वनडे इंटरनेशनल (वनडे) टीम का कप्तान नियुक्त किया है. 27 वर्षीय मिराज अगले महीने श्रीलंका में होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से टीम की कमान संभालेंगे और नजमुल हुसैन शांतो की जगह लेंगे.
बल्ले और गेंद दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले मिराज ने पहले ही नेतृत्व की जिम्मेदारियों का अनुभव कर लिया है, शांतो की अनुपस्थिति में उन्होंने चार वनडे मैचों में बांग्लादेश की कप्तानी की है. शीर्ष पद पर उनकी औपचारिक पदोन्नति अब उनकी निरंतरता, परिपक्वता और नेतृत्व क्षमताओं में बोर्ड के विश्वास को दर्शाती है.
कप्तानी पाकर खुश हुए मिराज
घोषणा के बाद मिराज ने कहा, “राष्ट्रीय टीम की कप्तानी करना एक सपने के सच होने जैसा है.बोर्ड ने मुझ पर जो भरोसा जताया है, उससे मैं बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं. यह मेरे और मेरे परिवार के लिए गर्व का क्षण है. मुझे इस समूह पर पूरा भरोसा है – हमारे पास निडर क्रिकेट खेलने के लिए कौशल और मानसिकता है. मैं चाहता हूं कि हम आत्मविश्वास से भरे रहें, प्रतिबद्ध रहें और देश के लिए दिल से खेलते रहें.”
वर्तमान में आईसीसी रैंकिंग में वनडे ऑलराउंडरों में चौथे स्थान पर काबिज मिराज ने 105 वनडे मैचों में 1617 रन और 110 विकेट हासिल किए हैं. वह बांग्लादेशी खिलाड़ियों के एक विशिष्ट क्लब में शामिल हो गए हैं – मोहम्मद रफीक, मशरफे मुर्तजा और शाकिब अल हसन जैसे दिग्गजों के साथ – जिन्होंने वनडे में 1000 रन और 100 विकेट का डबल पूरा किया है.
अगले 1 साल के लिए संभालेंगे टीम की कमान
बीसीबी क्रिकेट संचालन समिति के अध्यक्ष नजमुल अबेदीन ने नियुक्ति की प्रशंसा की, निर्णय के पीछे मिराज के कौशल, स्वभाव और टीम पर प्रभाव के संतुलन को मुख्य कारण बताया. अबेदीन ने कहा, “मिराज ने बल्ले और गेंद दोनों से लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और टीम में एक जुझारू भावना और संक्रामक ऊर्जा लेकर आए हैं.उनके प्रदर्शन, नेतृत्व क्षमता और समग्र परिपक्वता ने उन्हें हमारी वनडे यात्रा में इस संक्रमणकालीन चरण के माध्यम से टीम का मार्गदर्शन करने के लिए एक उपयुक्त विकल्प बना दिया है.”
जबकि शांतो वनडे नेतृत्व से अलग हो गए हैं, वे टीम की योजनाओं में एक केंद्रीय व्यक्ति बने हुए हैं. अबेदीन ने कहा, “हम शांतो द्वारा कप्तानी के दौरान प्रदर्शित सकारात्मकता और चरित्र के लिए आभारी हैं.वे हमारे नेतृत्व समूह का एक अभिन्न अंग और बल्लेबाजी इकाई में एक प्रमुख व्यक्ति बने हुए हैं.”
TRENDING NOW
कप्तानी सौंपने का निर्णय बांग्लादेश के हाल के अंतरराष्ट्रीय अभियानों में मिश्रित प्रदर्शन के बाद अपनी सीमित ओवरों की रणनीति को फिर से तैयार करने के व्यापक प्रयास के साथ भी जुड़ा हुआ है. एक नए विश्व कप चक्र के साथ, मिराज की नियुक्ति नए नेतृत्व के तहत एक लचीली, आक्रामक इकाई बनाने की दिशा में एक कदम का संकेत देती है. मिराज को आगामी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र के लिए टेस्ट टीम का उप-कप्तान भी नियुक्त किया गया है.