भारत में 'सरदार' बन गए माइकल क्लार्क!

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज में कमेंट्री कर रहे हैं

By Gunjan Tripathi Last Published on - September 19, 2017 2:27 PM IST

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क हाल ही में भारतीय रंग में नजर आए। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे और टी20 सीरीज में कमेंट्री करने के लिए भारत आए क्लार्क ने एक टीवी कार्यक्रम के दौरान पगड़ी पहनी। क्लार्क ने अपने राज्य की टीम न्यू साउथ वेल्स के लिए नीले रंग की पगड़ी पहनी। क्लार्क को पगड़ी पहनाने के लिए उनके खास भारतीय दोस्तों को बुलाया गया। क्लार्क ने कहा, “मेरा इतना शानदार स्वागत करने के लिए भारत का शुक्रिया। आज इस पगड़ी को पहनकर मैं बहुत गर्व महसूस कर रहा हूं।”

बता दें कि भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच में कंगारू टीम 26 रनों से हार गई थी। चेन्नई में खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी शुरुआत की थी और 64 रन पर विराट कोहली समेत भारत के 4 बड़े विकेट गिरा दिए थे। जिसके बाद हार्दिक पांड्या और महेंद्र सिंह धोनी की शतकीय साझेदारी ने मैच भारत के पक्ष में ला दिया। बारिश की वजह से ओवर कम होने बाद ऑस्ट्रेलिया को 21 ओवर में 164 रनों का लक्ष्य दिया गया जिसके पूरा करने में मेहमान टीम नाकाम रही। कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और हार्दिक पांड्या के सामने कोई ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज टिक नहीं पाया। [ये भी पढ़ें: कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को हर मैच में मौका दें विराट कोहली’]

Powered By 


ऑस्ट्रेलिया टीम 21 ओवर में 9 विकेट खोकर केवल 137 रन बना पाई। टीम इंडिया पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है। सीरीज का दूसरा मैच 21 सितंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा। दोनों टीमें कोलकाता पहुंच चुकी हैं लेकिन बारिश की वजह से आज अभ्यास नहीं हो सका।