×

'कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को हर मैच में मौका दें विराट कोहली'

पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण की टीम इंडिया को सलाह

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Last Published on - September 19, 2017 2:20 PM IST

© AFP, PTI
© AFP, PTI

टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने भारतीय टीम को सलाह दी है कि उसे कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हर मुकाबले में मौका देना चाहिए। लक्ष्मण के मुताबिक ऐसा करने से ये दोनों ही युवा गेंदबाज और ज्यादा सीखेंगे और टीम इंडिया की सफलता में और योगदान देंगे। टाइम्स ऑफ इंडिया में वीवीएस लक्ष्मण ने एक लेख लिखा, जिसके मुताबिक उन्होंने कहा, ‘अक्षर पटेल के चोटिल होने के बाद भले ही रवींद्र जडेजा को टीम में लाया गया है लेकिन मुझे लगता है कि कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को हर मैच में मौका देना चाहिए। ये दोनों ही अपनी रिस्ट स्पिन से विकेट लेने की काबिलियत रखते हैं और ये दोनों ही हार्दिक पांड्या की तरह बड़े खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।’

चेन्नई वनडे में भी युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने अपनी काबिलियत का सुबूत पेश किया था। इन दोनों गेंदबाजों ने मिलकर 9 ओवर में 5 विकेट झटके थे और टीम इंडिया को 26 रन से जीत दिलाई थी। युजवेंद्र चहल ने 5 ओवर में सिर्फ 30 रन देकर 3 विकेट लिए थे। युजवेंद्र चहल ने ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू वेड और पैट कमिंस का विकेट लिया था। कुलदीप यादव ने भी अपनी फिरकी का दम दिखाते हुए डेविड वॉर्नर और स्टोयनिस के दो अहम विकेट झटके थे। कोलकाता वनडे से पहले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को सता रहा है ‘डर’

TRENDING NOW

टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा वनडे कोलकाता में गुरुवार को खेलना है। दूसरे वनडे के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव होना लगभग नामुमकिन है। हार्दिक पांड्या ने खुद को एक ऑलराउंडर के तौर पर साबित किया है ऐसे में जडेजा को प्लेइंग इलेवन में जगह शायद ही मिल पाएगी। देखते हैं कप्तान विराट कोहली किस प्लेइंग इलेवन के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरते हैं।