'पर्थ टेस्‍ट में विराट कोहली और टिम पेन के बीच बहस सीमा से बाहर नहीं थी'

पर्थ में दूसरे टेस्ट मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई विकेट गिरने पर कोहली के जश्न मनाने के तरीके पर हसी ने कहा था कि भारतीय कप्तान नियंत्रण से बाहर हैं।

By Cricket Country Staff Last Published on - December 21, 2018 2:16 PM IST

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज माइकल हसी ने भले ही वर्तमान टेस्ट सीरीज के दौरान विराट कोहली के जश्न मनाने के उत्तेजनापूर्ण तरीके की आलोचना की हो लेकिन उनका मानना है कि भारतीय कप्तान और उनके समकक्ष टिप पेन ने बहस के दौरान सीमा नहीं लांघी।

पर्थ में दूसरे टेस्ट मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई विकेट गिरने पर कोहली के जश्न मनाने के तरीके पर हसी ने कहा था कि भारतीय कप्तान नियंत्रण से बाहर हैं।

Powered By 

पढ़ें: पर्थ में हार के बाद टीम इंडिया ने ली लंबी छुट्टी, 23 दिसंबर से पहले नहीं करेंगे प्रैक्टिस

लेकिन उसी टेस्ट मैच में कोहली और पेन के बीच बहस के बारे में हसी ने कहा, ‘यह सीमा से बाहर नहीं गई। वे आक्रामक नहीं थे। उन्होंने अपशब्दों का उपयोग नहीं किया था। यह कड़ी सीरीज है और आप कुछ अलग तरह की बातें सुनने की उम्मीद रखते हैं। उन्होंने सीमा नहीं लांघी थी।’

पढ़ें: ‘मेलबर्न में हार्दिक पांड्या को प्‍लेइंग इलेवन में रखे टीम इंडिया

उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि दोनों खिलाड़ियों ने इसे अच्छी तरह से निबटाया। इस पर हो हल्ला मचता और भावनाएं हावी होती इससे पहले ही इसे सुलझा दिया गया। इससे पता चलता है कि दोनों टीमें कड़ी क्रिकेट खेलेंगी और वे पीछे भी नहीं हटेंगी। वे जिस बात पर विश्वास करते हैं उसका पक्ष लेंगे लेकिन ऐसा खेल भावना के तहत करेंगे। वे अपशब्दों का इस्तेमाल या ऐसा कोई काम नहीं करेंगे।

(इनपुट-एजेंसी)