×

फैंस को लगा बड़ा झटका, BGT में नहीं होगी शमी की वापसी; सामने आई बड़ी जानकारी

भारतीय फैंस को बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पूरी तरह से फिट नहीं होने के कारण बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Published: Dec 23, 2024, 05:50 PM (IST)
Edited: Dec 23, 2024, 06:01 PM (IST)

Mohammad Shami out From BGT: भारतीय टीम को 26 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न के ऐतिहासिक मैदान पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे मुकाबले के लिए उतरना है. इस भिड़ंत के पहले फैंस को उम्मीद थी कि टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी फिट हो गए हैं और वह टीम के साथ जल्द ही जुड़ जाएंगे और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम दो मैच खेलते हुए नजर आएंगे.

हालांकि फैंस की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. बीसीसीआई ने मोहम्मद शमी की फिटनेस को लेकर बड़ा अपडेट साझा किया है. बोर्ड द्वारा दिए गए अपडेट के अनुसार शमी अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं और उनके घुटने में सूजन है. शमी के पूरे फिट नहीं होने की वजह से वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम की ओर से खेलते हुए नजर नहीं आएंगे.

शमी के घुटने में है सूजन

बीसीसीआई ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए मोहम्मद शमी के फिटनेस की जानकारी फैंस के साथ साझा की. फिटनेस की जानकारी देने के साथ-साथ बीसीसीआई ने यह भी साफ कर दिया कि वह अभी कुछ और वक्त तक टीम इंडिया से दूर रह सकते हैं. बीसीसीआई ने बताया, ‘नवंबर में रणजी ट्रॉफी के दौरान शमी ने मध्य प्रदेश के खिलाफ 43 ओवर गेंदबाजी की. इसके बाद उन्होंने बंगाल के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सभी 9 मुकाबले खेले. वह टेस्ट मैच के लिए तैयार होने के लिए ज्यादा गेंदबाजी कर रहे थे और उन्होंने इसके लिए ही अतिरिक्त सेशन में भी भाग लिया.’

बीसीसीआई ने आगे कहा, ‘हालांकि ज्यादा गेंदबाजी के कारण शमी के जोड़ों पर बोझ बढ़ा और उनके बाएं घुटने में हल्की सूजन भी देखी गई है. लंबे समय बाद गेंदबाजी में इतने लंबे स्पेल से ऐसा होना अपेक्षित है. उनके मौजूदा मेडिकल कंडीशन को देखते हुए उन्हें अभी ठीक होने के लिए थोड़े समय की जरूरत है. ऐसे में वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम दो मैचों के लिए फिट नहीं है.’ शमी के फिटनेस को देखते हुए वह विजय हजार ट्रॉफी से भी बाहर हो सकते हैं.

बुमराह पर होगी बड़ी जिम्मेदारी

शमी के कमबैक की खबरों के बीच माना जा रहा था कि मेलबर्न टेस्ट से जब वह टीम इंडिया में वापस लौटेंगे तो भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का गेंदबाजी में भार कम हो जाएगा. हालांकि अब ऐसा होता हुआ नहीं दिखा रहा है. शमी के बाहर होने की वजह से जसप्रीत बुमराह के कंधों पर अब और भी ज्यादा बोझ आ गया है. बुमराह पहले तीन मैच की तरह अंतिम के दो मुकाबले में भी धमाल मचाना चाहेंगे.