×

Mohammed Shami: BGT से पहले शमी का सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में धमाल, बल्ले से रच दिया इतिहास

मोहम्मद शमी की गेंदबाजी के बारे में आप सुनते ही रहते हैं लेकिन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के इस मुकाबले में उन्होंने बल्ले से कमाल कर दिया.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Published: Dec 09, 2024, 02:47 PM (IST)
Edited: Dec 09, 2024, 02:47 PM (IST)

मोहम्मद शमी के बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया जाने पर अभी सवाल हैं. यह तय नहीं है कि यह पेसर टीम इंडिया के साथ जुड़ेगा या नहीं. और अगर जुड़ेगा तो कब तक जुड़ पाएगा. इस बीच शमी सैयद मुश्ताक अली टूर्नमेंट में अपनी टीम बंगाल का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. सोमवार को बंगाल की टीम का मुकाबला चंड़ीगढ़ से है. और इस मैच में शमी के खेल की चर्चा हो रही है. और यह चर्चा उनकी गेंदबाजी नहीं बल्कि बल्लेबाजी की है. इस रोमांचक मुकाबले में बंगाल ने तीन रन से जीत हासिल की.

सोमवार को बेंगलुरु में खेले गए इस मुकाबले में चंडीगढ़ के कप्तान मनन वोहरा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. बंगाल की टीम का स्कोर 8 विकेट पर 114 रन था जब शमी क्रीज पर उतरे. उन्होंने 17 गेंद पर 32 रन की नाबाद पारी खेली. अपनी पारी में शमी ने तीन चौके और दो छक्के लगाए. शमी का स्ट्राक रेट 188.23 का रहा. शमी की इस पारी से बंगाल की टीम ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच गई.

शमी ने इस टूर्नमेंट के इतिहास में नंबर 10 पर बल्लेबाजी कते हुए सबसे बड़े नॉट-आउट स्कोर का रिकॉर्ड बना दिया. कुल मिलाकर शमी की पारी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के इतिहास में नंबर 10 पर किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है. ओडिशा के राजेश मोहंती ने 2019 में छत्तीसगढ़ के खिलाफ 36 रन बनाए थे.

चंड़ीगढ़ की ओर से दाएं हाथ के पेसर जगजीत सिंह ने अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने चार विकेट अपने नाम किए. वह इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने सात मैचों में 18 विकेट लिए हैं.

बंगाल ने नौ विकेट पर 159 रन का स्कोर बनाया. इसके जवाब में चंडीगढ़ की टीम नौ विकेट पर 156 रन ही बना सकी. आखिरी ओवर में चंडीगढ़ को 11 रन चाहिए थे. लेकिन मीडियम पेसर सायन घोष ने ओवर में सात ही रन दिए. उन्होंने निखिल शर्मा का विकेट लेकर अपनी टीम की जीत पककी की. चंडीगढ़ के लिए निशंक बिरला ने आखिरी गेंद पर चौका लगाया लेकिन वह अपनी टीम को हार से नहीं बचा पाए. चंडीगढ़ के लिए राज बावा ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए.

TRENDING NOW

गेंदबाजी की बात करें तो शमी ने चार ओवरों में 25 रन देकर एक विकेट लिया. वहीं सायन घोष ने 4 ओवरों में तीस रन देकर चार विकेट अपने नाम किए. घोष ने छह मैचों में टूर्नमेंट के इस सीजन में 13 विकेट लिए हैं. शमी हालांकि 8 मैचों में 9 विकेट ही ले पाए हैं.