×

VIDEO: मोहम्मद सिराज की कमाल की गेंद, पहली बॉल पर खतरनाक बल्लेबाज का किया शिकार

मोहम्मद सिराज का श्रीलंका के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड रहा है. उन्होंने नौ मैच में 22 विकेट चटकाए हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Aug 04, 2024, 03:02 PM (IST)
Edited: Aug 04, 2024, 03:03 PM (IST)

Mohammad Siraj take wicket on first ball of the Game: भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है. इस मैच में श्रीलंका की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया. भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने पहली ही बॉल पर शानदार फॉर्म में चल रहे पाथुम निसंका को अपना शिकार बनाया.

पाथुम निसंका ने भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच में अर्धशतक जड़ा था, वह पिछले साल वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर थे. इस साल भी पाथुम निसंका का बल्ला खूब बोल रहा है. दूसरे वनडे मैच में निसंका बिना खाता खोले पहली ही बॉल पर पवेलियन लौट गए.

मोहम्मद सिराज की गेंद चौथे स्टंप पर गिर कर बाहर निकली. निसंका ने छोटे फुटवर्क के साथ इस गेंद को डिफेंड करने का प्रयास लेकिन गेंद ने बल्ले को चूमा और विकेट के पीछे केएल राहुल ने कैच लेने में कोई गलती नहीं की.

सिराज का श्रीलंका के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड

मोहम्मद सिराज का श्रीलंका के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड रहा है. उन्होंने नौ मैच में 22 विकेट चटकाए हैं. एशिया कप मैच के दौरान उन्होंने सिर्फ 21 रन देकर श्रीलंका के छह बल्लेबाजों का पवेलियन भेजा था.