×

मोंटी पनेसर ने इस बल्‍लेबाज को इंग्‍लैंड की वनडे टीम में रेगुलर खिलाने की वकालत की

इंग्‍लैंड को पांच अगस्‍त से पाकिस्‍तान के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज की शुरुआत करनी है.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Aug 04, 2020, 07:01 PM (IST)
Edited: Aug 04, 2020, 07:06 PM (IST)

बायें हाथ के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर (Monty Panesar) ने इंग्लैंड की एकदिवसीय टीम में सैम बिलिंग्स (Sam Billings) को नियमित तौर पर जगह नहीं मिलने पर हैरानी जताते कहा कि आयरलैंड के खिलाफ (England vs Ireland) प्रदर्शन को देखते हुए उनको शीर्ष छह में स्वत: जगह मिलनी चाहिए।

इंग्लैंड के लिए 2015 में पदार्पण करने वाले 29 साल के बिलिंग्स ने अब तब महज 16 एक दिवसीय और 26 टी20 खेले हैं। जो डेनली के चोटिल होने के कारण टीम में शामिल किये गये बिलिंग्स ने आयरलैंड के खिलाफ पहले दो एक दिवसीय में 67 और 46 रन की नाबाद पारियां खेली।

VIVO ने दिया BCCI को धोखा, IPL 2020 की टाइटल स्‍पांसरशिप से पीछे हटी चीनी कंपनी !

इंग्लैंड के लिए 50 टेस्ट और 26 एकदिवसीय खेलने वाले 38 साल के पनेसर ने स्पोर्ट्स टाइगर के कार्यक्रम ‘क्रिकेट टॉक्स विद मोंटी पनेसर’ में कहा,‘‘ बिलिंग्स जब भी एकदिवसीय टीम में रहते हुए क्रीज पर होते हैं तो वह काफी सहज दिखते है। मुझे आश्चर्य होता है कि वह नियमित तौर पर एकदिवसीय टीम में क्यों नहीं रहते हैं।’’

UAE पहुंचने से पहले MI के खिलाड़ियों की 5 बार होगी कोरोना जांच, इस तारीख को जा सकती है

टेस्ट में 167 विकेट लेने वाले पनेसर का मानना है कि एकदिवसीय श्रृंखला को अपने नाम करने के बाद तीसरे मैच में उपकप्तान मोइन अली (Moeen Ali) को इंग्लैंड का नेतृत्व करना चाहिए, ‘‘मैं मोइन अली को तीसरे वनडे में कप्तानी करते देखना चाहूंगा। मुझे लगता है कि वह स्वाभाविक रूप से उप-कप्तान से ज्यादा कप्तान है। इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) को आराम दिया जा सकता है या कप्तानी में बदलाव की कोशिश करके देख सकते हैं कि वह किस तरह से नेतृत्व करते हैं।’’

TRENDING NOW

इस 38 साल के खिलाड़ी ने कहा कि तीसरे एकदिवसीय में टीम को अधिक युवाओं को मौका देकर बेंच स्ट्रेंथ का आकलन करना चाहिए।