×

ज्यादा टेस्ट क्रिकेट खेलने से बेहतर होगा महिला क्रिकेटरों की फिटनेस: पूर्व कोच रमन

बीसीसीआई के बनाए शेड्यूल के मुताबिक भारतीय महिला टीम को इंग्लैंड और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - May 22, 2021 10:10 AM IST

भारतीय महिला टीम के पूर्व मुख्य कोच डब्ल्यू.वी रमन का कहना है कि ज्यादा टेस्ट क्रिकेट खेलने से महिला टीम मैच फिटनेस के मामले में और बेहतर बनेगी।

टीम इंडिया को 16 जून को इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेलना है। इसके बाद उसे इस साल सितंबर-अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेलनी है जिसमें एक डे-नाईट टेस्ट भी शामिल है जो गुलाबी गेंद से खेला जाएगा।

रमन ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से साक्षात्कार में कहा, “टेस्ट क्रिकेट खेलने से महिला टीम की खिलाड़ियों को खेल के कठिन फॉर्मेट का मैच खेलने का मौका मिलेगा। एक बार उन्होंने ये शुरू कर दिया तो वो आज के मुकाबले भविष्य में और बेहतर हो जाएंगी।”

उन्होंने कहा, “अगर टीम लगातार खेलती रही तो इससे इन्हें हर मोर्चे पर खुद को टेस्ट करने का मौका मिलेगा। इसके अलावा इससे उन्हें मैच फिटनेस के मामले में बेहतर बनने में मदद मिलेगी क्योंकि अगर आपको लंबे फॉर्मेट में खेलने की आदत नहीं है तो टीम को चार या पांच दिन लगातार खेलने में दिक्कत होती है। एक बार इन्होंने ये शुरू कर दिया तो खिलाड़ी इसमें ढल जाएंगी और मुझे यकीन है कि टीम के खिलाड़ी इसका आनंद लेंगे।”

टेस्ट खिलाड़ियों के लिए WTC फाइनल विश्व कप के बराबर है: उमेश यादव

रमन ने कहा, “मेरा सवाल है कि कितने बोर्ड टिक सकते हैं। शायद शीर्ष के तीन-चार बोर्ड क्योंकि इनके पास पैसा है। हमें इसके व्यवसायिक पक्ष को नहीं भूलना चाहिए। अगर तीन या चार बोर्ड भी महिला टेस्ट क्रिकेट को कराने में दिलचस्पी ले रहे हैं तो ये अच्छा है। हमें कोशिश करनी चाहिए।”

TRENDING NOW

भारत के लिए 11 टेस्ट और 27 वनडे खेलने वाले पूर्व बल्लेबाज रमन को हाल ही में भारतीय महिला टीम के कोच के पद से हटाया गया था और उनकी जगह रमेश पवार को नया कोच नियुक्त किया गया था।