×

ICC चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज, टॉप 10 में एक भी भारतीय नहीं

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 8 साल बाद दोबारा शुरू हो रही है. और इसे कभी मिनी वर्ल्ड कप भी कहा जाता था. तो कौन हैं इस टूर्नमेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Published: Jan 07, 2025, 02:05 PM (IST)
Edited: Jan 07, 2025, 02:20 PM (IST)

चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से हो रहा है. साल 2017 के बाद पहली बार इसका आयोजन हो रहा है. पिछली बार पाकिस्तान ने इस खिताब को जीता था. इस बार पाकिस्तान को इस आईसीसी टूर्नमेंट की मेजबानी करने का मौका मिल रहा है. भारत के मैच हालांकि दुबई में खेले जाएंगे. इस प्रतिष्ठित टूर्नमेंट में कई गेंदबाजों ने कमाल का खेल दिखाया है. और आज हम देखते हैं चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट. हैरानी की बात है कि टॉप 10 में एक भी भारतीय गेंदबाज नहीं है.

काइल मिल्स

न्यूजीलैंड के इस तेज गेंदबाज ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 15 मैच खेले हैं. इन 15 मैचों में उन्होंने 28 विकेट लिए हैं. वह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उनका इकॉनमी रेट 4.29 का रहा है. और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 30 रन देकर चार विकेट था.

लसिथ मलिंगा

श्रीलंका के पेसर लसिथ मलिंगा ने चैंपियंस ट्रॉफी में 16 मैच खेले हैं और इसमें 25 विकेट लिए हैं. इसमें उनकी इकॉनमी रेट 5.31 का रहा है. मलिंगा का इस टूर्नमेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 34 रन देकर चार विकेट था.

मुथैया मुरलीधरन

श्रीलंका के इस महान स्पिनर ने चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में कुल 17 मैचों में 24 विकेट लिए. वह इस टूर्नमेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. मुरलीधरन का इस टूर्नमेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 15 रन देकर चार विकेट है. इस टूर्नमेंट में मुरलीधरन का इकॉनमी रेट 3.60 का है.

ब्रेट ली

ऑस्ट्रेलिया के पेसर ब्रेट ली ने चैंपियंस ट्रॉफी में 16 मैचों में 22 विकेट लिए हैं. उनका इकॉनमी 4.79 का है. और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 22 रन देकर तीन विकेट है.

ग्लेन मैक्ग्रा

ऑस्ट्रेलिया के इस महान तेज गेंदबाज ने 12 मैचों में 21 विकेट लिए हैं. उन्होंने 4.03 के इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की है. उनका बेस्ट 37 रन देकर पांच विकेट है.

जेम्स एंडरसन

इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन ने चैंपियंस ट्रॉफी के 12 मैचों में 21 विकेट लिए हैं. उनका इकॉनमी रेट 4.50 का रहा है. इसके साथ ही उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 20 रन देकर तीन विकेट है.

जैक कालिस

साउथ अफ्रीका के इस महान ऑलराउंडर ने चैंपियंस ट्रॉफी के 17 मैचों में 20 विकेट लिए हैं उकना इकॉनमी रेट 4.92 का है. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 30 रन देकर पांच विकेट है.

मर्वन डिल्लन

वेस्टइंडीज के इस पूर्व पेसर ने 7 मैचों में 19 विकेट लिए हैं. इनका इकॉनमी 4.66 का रहा. और बेस्ट 29 रन देकर पांच विकेट हैं.

चामिंडा वास

श्रीलंका के इस पेसर ने 16 मैचों में 18 विकेट लिए हैं. उन्होंने 3.93 के इकॉनमी से गेंदबाजी की है. उनका बेसर्ट 6 रन देकर दो विकेट है.

TRENDING NOW

डेनियल विटोरी

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और स्पिनर ने चैंपियंस ट्रॉफी के 17 मैचों में 18 विकेट लिए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ 14 रन देकर तीन विकेट है.