एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी ने कमाई के मामले में 'रूस्तम' को पछाड़ा
30 सितंबर को रिलीज हुई एमएस धोनी की बायोपिक फिल्म बना रही नए रिकॉर्ड।

30 सितंबर को रिलीज हुई एमएस धोनी की बायोपिक फिल्म ने आज बॉक्स ऑफिस पर दो हफ्तों से ज्यादा समय पूरा कर लिया है। पिछले दिनों इस फिल्म ने 200 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार किया था और ऐसा करने वाली पहली बायोपिक बन गई थी। अपने तीसरे हफ्ते में चल रही इस फिल्म ने अब एक नया कीर्तिमान हासिल किया है एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी ने कमाई के मामले में अक्षय कुमार स्टारर रुस्तम को पीछे छोड़ दिया है। पहले हफ्ते फिल्म के सारे शो हाउसफुल गए थे तभी ये अंदाजा लग गया था कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बनाएगी। जानिए कौन है एमएस धोनी का पहला प्यार
सुशांत सिंह राजपूत स्टारर इस फिल्म ने पहले दिन 21.30 करोड़ रूपए कमाए थे जो किसी भी बायोपिक फिल्म की पहले दिन की कमाई से कहीं ज्यादा है। जल्द ही द अनटोल्ड स्टोरी ने 200 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया और अब रूस्तम को पीछे छोड़कर ये फिल्म साल की सबसे ज्यादा हिट फिल्मों में शुमार हो गई है। भारत में फिल्म रूस्तम की पूरी कमाई 127.49 करोड़ है जबकि रविवार तक एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी ने 127.12 करोड़ कमाए और सोमवार को फिल्म ने एक करोड़ कमाकर रूस्तम को पीछे छोड़ दिया। वहीं इससे ये पता चलता है कि फिल्म लगातार तीसरे हफ्ते में भी कमाई कर रही है। पिछले हफ्ते ही राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म मिर्जिया रिलीज हुई थी। ट्रेड पंडितों का मानना था कि इससे द अनटोल्ड स्टोरी के कलेक्शन पर असर पड़ेगा लेकिन ये भविष्यवाणी गलत साबित हो गई। ये भी पढ़ें एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ ने कमाए 200 करोड़ रुपए
द अनटोल्ड स्टोरी के इतने ज्यादा हिट होने का कारण हैं एमएस धोनी। धोनी के फैन्स इस फिल्म को एक नई बल्कि कई बार देखने गए। साथ ही जिन लोगों को धोनी नहीं पसंद है उन्होंने भी एक बार तो फिल्म को देखा ही और यही फिल्म की सफलता का राज है। आप चाहे धोनी को पसंद करें या उनसे नफरत करें लेकिन धोनी को नजरअंदाज करना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है।