रैना बोले- धोनी की रणनीति बनाने की क्षमता का जवाब नहीं

फिरोजशाह कोटला में मंगलवार को दिल्लीके खिलाफ हुए मुकाबले में भी सुरेश रैना ने दमदार प्रदर्शन किया।

By Indo-Asian News Service Last Published on - March 27, 2019 11:10 PM IST

इंडियन टी-20 लीग में चेन्नई का लंबे समय से हिस्सा रहने वाले बल्लेबाज सुरेश रैना का मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी का रणनीति बनाने में कोई मुकाबला नहीं कर सकता।

पढ़ें: ‘चेतेश्‍वर पुजारा को इंडियन टी- 20 लीग का हिस्‍सा होना चाहिए’

Powered By 

रैना ने खास बातचीत में कहा कि धोनी की सबसे बड़ी ताकत यह है कि वह वर्तमान में रहते हैं और मैच में ही यह देखकर निर्णय लेते हैं कि मैच किस तरफ जा रहा है।

भारतीय टीम और चेन्नई में धोनी की कप्तानी में खेल चुके रैना ने कहा, ‘हर कप्तान अलग होता है और खेल में अपने रोमांचक कौशल को लेकर आता है। धोनी ने अपनी दमदार रणनीतियों का लगातार उपयोग किया है जिससे कई वर्षो में टीम को जीत भी मिली है।’

फिरोजशाह कोटला में मंगलवार को दिल्लीके खिलाफ हुए मुकाबले में भी उन्होंने दमदार प्रदर्शन किया। एक तरफ जहां अन्य बल्लेबाजों को धीमे विकेट पर रन बनाने में दिक्कत हो रही थी, वहीं रैना ने 16 गेंदों पर 30 रन की पारी खेलते हुए मेजबान टीम को मुकाबले से बाहर कर दिया।

पढ़ें: उथप्‍पा, राणा और रसेल के दम पर कोलकाता ने 4 विकेट पर बनाए 218 रन

रैना ने कहा, ‘हमने दृढ़ निश्चय कर रखा है। इस सीजन हमारे कंधों पर एक बड़ी जिम्मेदारी है और हमने इसी सोच के साथ अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया है। चेन्नई के साथ मैं एक दशक से खेल रहा हूं और मैं टीम में धैर्य लेकर आता हूं। मैं दबाव की स्थिति में टीम को बिखरने नहीं देता।’

टीम के साथ अपने लंबे सफर पर रैना ने कहा, ‘मैंने हमेशा अपना ध्यान खेल पर केंद्रित रखा है। शतक और ट्राफियां बोनस हैं। मेरे लिए टीम के जीत में योगदान देना सबसे अहम है और इसी कारण से आज मैं यहां पहुंच पाया हूं।’

रैना ने कहा, ‘मेरे लिए यह मायने नहीं रखता कि मैं किस स्थान पर बल्लेबाजी कर रहा हूं। मेरा ध्यान हमेशा से टीम की सफलता में योगदान देने पर रहा है, चाहे वो रन बनाना हो, कैच करना हो या फील्डिंग हो।’