×

उथप्‍पा, राणा और रसेल के दम पर कोलकाता ने 4 विकेट पर बनाए 218 रन

पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - March 27, 2019 9:59 PM IST

रॉबिन उथप्‍पा (67) और नीतीश राणा (63) की अर्धशतकीय पारी के बाद आंद्रे रसेल की धुआंधार पारी की बदौलत कोलकाता ने इंडियन टी-20 लीग के अपने दूसरे मुकाबले में पंजाब के सामने 219 रन का लक्ष्‍य रखा है।

पढ़ें: केएल राहुल बोले- मुझे अपने ही चरित्र पर शक होने लगा था

कोलकाता के ईडन गार्डन्‍स में खेले जा रहे इस मुकाबले में पंजाब ने टॉस जीतकर मेजबान टीम को पहले बल्‍लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। कोलकाता ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 218 रन बनाए।

ओपनर क्रिस लिन और सुनील नरेन ने कोलकाता की ओर से पारी की शुरुआत की। दोनों बल्‍लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 34 रन जोड़े। लिन के रूप में कोलकाता ने अपना पहला विकेट गंवाया।

लिन को मोहम्‍मद शमी ने 10 रन के निजी स्‍कोर पर डेविड मिलर के हाथों कैच कराया। नरेन 9 गेंदों पर एक चौका और तीन छक्‍के की मदद से 24 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्‍हें हार्डस विलियोन ने विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच कराया।

पढ़ें: पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया

राणा के रूप में कोलकाता ने अपनी तीसरा विकेट गंवाया। राणा ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 34 गेंदों पर 2 चौके और सात छक्‍के लगाए। राणा ने उथप्‍पा के साथ मिलकर तीसरे विकेट पर 110 रन की साझेदारी की।

आंद्रे रसेल ने 17 गेंदों पर 48 रन की तेजतर्रार पारी खेली। रसेल ने अपनी इस पारी में 3 चौके और 5 छक्‍के लगाए। उन्‍होंने उथप्‍पा के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 67 रन जोड़े। बड़े शॉट खेलने के चक्‍कर में रसेल को एंड्रयू टाई की गेंद पर बाउंड्री के नजदीक मयंक अग्रवाल ने कैच किया।

TRENDING NOW

उथप्‍पा ने अपनी नाबाद अर्धशतकीय पारी में 50 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्‍के लगाए। कप्‍तान दिनेश कार्तिक एक रन पर नाबाद लौटे। पंजाब की ओर से शमी, वरुण, विलियोन और टाई ने एक-एक विकेट लिया।