×

'चेतेश्‍वर पुजारा को इंडियन टी- 20 लीग का हिस्‍सा होना चाहिए'

दिग्‍गज लेेेग स्पिनर अनिल कुंबले बोेले- यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ खिलाड़ी चूक जाते हैं

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Published on - March 27, 2019 10:22 PM IST

दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले का मानना है कि इशांत शर्मा और चेतेश्वर पुजारा में इंडियन टी-20 लीग में अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता है और उन्हें इस लीग का हिस्सा होना चाहिए था।

पढ़ें: उथप्‍पा, राणा और रसेल के दम पर कोलकाता ने 4 विकेट पर बनाए 218 रन

इशांत को हालांकि 12वें सीजन में दिल्ली ने अपनी टीम के लिए खरीदा है लेकिन पुजारा इंडियन टी-20 लीग नीलामी में नहीं बिके थे। कुंबले ने इंडियन टी-20 लीग के आधिकारिक प्रसारणकर्ता स्टार स्पोर्ट्स के ‘डगआउट कार्यक्रम, में कहा, ‘इशांत के पास कौशल और आत्मविश्वास, दोनों हैं। उन्होंने हाल के दिनों में टेस्ट क्रिकेट में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और वह इंडियन टी-20 लीग में जगह पाने के हकदार हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ खिलाड़ी चूक जाते हैं।’

कुंबले ने कहा, ‘टेस्ट खिलाड़ी जो इशांत और पुजारा की तरह भारत के लिए खेल रहे हैं, उन्हें लीग का हिस्सा होना चाहिए। मुझे खुशी है कि आखिरकार इशांत को खेलने का मौका मिला और वह अच्छा कर रहे हैं।’

पढ़ें: केएल राहुल बोले- मुझे अपने ही चरित्र पर शक होने लगा था

TRENDING NOW

कुंबले ने इंडियन टी-20 लीग में युवा खिलाड़ियों के प्रतिभा की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘युवा खिलाड़ी निडर हैं। हमने देखा कि पृथ्वी शॉ, रिषभ पंत ने मुंबई के खिलाफ किस तरह का प्रदर्शन किया था। इस तरह की प्रतिभा को देखना अद्भुत है।’