×

IPL 2025: मुकेश कुमार ने LSG के खिलाफ बरपाया कहर, चार बल्लेबाजों का किया शिकार

मुकेश कुमार ने चार ओवर के स्पेल में 33 रन देकर चार विकेट लिए. उन्होंने मिचेल मार्श और ऋषभ पंत को अपना शिकार बनाया,

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - April 22, 2025 9:36 PM IST

Mukesh kumar four wicket haul: आईपीएल 2025 में मंगलवार को लखनऊ सुपरजायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीम आमने-सामने हुई. मुकेश कुमार ने इस मैच में कमाल की गेंदबाजी की और लखनऊ सुपरजांइट्स की बल्लेबाजी को तहस- नहस कर दिया. उन्होंने मैच में कुल चार विकेट चटकाए.

मुकेश कुमार ने चार ओवर के स्पेल में 33 रन देकर चार विकेट लिए.

14वें ओवर में चटकाए दो विकेट

14वें ओवर में मुकेश कुमार ने एक ओवर में दो विकेट लेकर लखनऊ सुपरजायंट्स को बैकफुट पर धकेल दिया. ओवर की दूसरी बॉल पर उन्होंने अब्दुल समद को आउट किया. बैक ऑफ लेंथ गेंद को अब्दुल समद ने पुल करने का प्रयास किया. यह गेंद रुककर आई और बैट से लगकर सीधे बोलर के पास चली गई. मुकेश ने अपने फॉलो थ्रो में अच्छा कैच लपका. इसी ओवर की आखिरी बॉल पर उन्होंने मिचेल मार्श को चलता किया. ऑफ स्टंप पर कमाल की यॉर्कर लेंथ गेंद बल्ले को छकाते हुए विकेट पर जाकर लगी.

TRENDING NOW

20वें ओवर में फिर किया कमाल

मुकेश कुमार ने 20वें ओवर में फिर कमाल किया. पहली तीन बॉल पर चौका खाने के बाद मुकेश कुमार ने चौथी बॉल पर आयुष बदोनी को पवेलियन भेजा. आयुष बदोनी ने ऑफ साइड में शफल करते हुए स्वीप का प्रयास किया, लेकिन यॉर्कर लेंथ गेंद से पूरी तरह चूक गए और वह बोल्ड हो गए. मुकेश कुमार ने आखिरी बॉल पर ऋषभ पंत को अपना शिकार बनाया. पंत ने मिडिल लेग पर यॉर्कर लेंथ गेंद पर रिवर्स स्कूप लगाने का प्रयास किया, मगर वह बोल्ड हो गए.