Advertisement

CSK vs SRH, My Dream11 Prediction, Vivo IPL 2021: आज के मैच में रवींद्र जडेजा को चुने कप्‍तान, इन 11 पर लगाएं दांव

CSK vs SRH, My Dream11 Prediction, Vivo IPL 2021: आज के मैच में रवींद्र जडेजा को चुने कप्‍तान, इन 11 पर लगाएं दांव

Dream11 Player list of CSK, Dram11 Player List of SRH, , Indian Premier League 2021, Check Out Fantasy Tips, Dream11 Guru Tips, My Dream11 Prediction, online Cricket Tips, Sunrisers Hyderabad Dream11 Team Best Players, Chennai Super Kings Dream11 Team Best Players, Best Player List of CSK vs SRH Match, CSK vs SRH, SRH vs DC, Vivo IPL 2021

Updated: April 28, 2021 4:01 AM IST | Edited By: India.com Staff
आईपीएल (Indian Premier League 2021) में 22 मैच समाप्‍त हो चुके हैं. आज 23वें मुकाबले में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के सामने सनराइजर्स हैदराबाद (Chennai Super Kings vs Sunrisers Hyderabad) की चुनौती है. चेन्‍नई अंकतालिका में शीर्ष टीमों में शुमार है जबकि हैदराबाद की स्थिति मौजूदा सीजन में बेहद खराब है. वो केवल एक ही मुकाबला जीत पाई है. प्‍वाइंट्स टेबल (Points Table) पर डेविड वार्नर (David Warner) की टीम आठवें स्‍थान पर है.

My Dream11 Prediction, CSK vs SRH, Vivo IPL 2021: Fantasy Tips, Probable 11 of Chennai Super Kings vs Sunrisers Hyderabad Match

दोनों टीमों के इतिहास पर नजर डालें तो चेन्‍नई और हैदराबाद (CSK vs SRH) के बीच कुल 14 मैच खेले गए हैं. हैदराबाद इनमे से केवल चार मुकाबले ही जीत पाई है. वहीं, चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की बात की जाए तो उसने 10 मैचों में जीत दर्ज की है. अब देखना ये होगा कि आज हैदराबाद अपने रिकॉर्ड में कुछ सुधार कर पाती है या फिर चेन्‍नई की टीम अपने खाते में एक और जीत डाल पाती है. आइये हम आपको आज के मैच की डीम11 टीम के बारे में बताते हैं.

मॉय ड्रीम11 टीम (My Dream11 Team Prediction)

कप्‍तान: रवींद्र जडेजा

उपकप्‍तान: सुरेश रैना

विकेटकीपर: जॉनी बेयरस्‍टो

बल्‍लेबाज: डेविड वार्नर, केन विलियमसन, फॉफ डु प्‍लेसिस

ऑलराउंडर: सैम कर्रन, अभिषेक शर्मा.

गेंदबाज: दीपक चाहर, राशिद खान, खलील अहमद

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के संभावित 11 (Chennai Super Kings Predicted 11)

महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान / विकेटकीपर), फाफ डु प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली / ड्वेन ब्रावो, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, सैम क्यूरन, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, इमरान ताहिर.

सनराइजर्स हैदराबाद के संभावित 11 (Sunrisers Hyderabad Predicted 11)

डेविड वार्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), विराट सिंह, केन विलियमसन, केदार जाधव, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, राशिद खान, जगदीश सुचित,भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद.

_______________________________________

My Dream11 Prediction/ Check Fantasy Tips/ Dream11 Guru Tips/ online Cricket Prediction/ Sunrisers Hyderabad Dream11 Team Best Players/ Chennai Super Kings Dream11 Team Best Players/ Dream11 Player list of CSK/ Dram11 Player List of SRH/ Best Player List of CSK vs SRH Match, CSK vs SRH, SRH vs DC, IPL 2021, Indian Premier League 2021

Advertisement
Advertisement