विराट कोहली के साथ अपने रिश्तों पर बोले गंभीर- पब्लिक को मसाला नहीं देना
विराट कोहली और गौतम गंभीर के रिश्तों को लेकर अकसर चर्चा होती रहती है. इस पर गंभीर ने भी खुलकर बात की है. पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज ने कहा है कि उनके विराट कोहली के साथ जैसे संबंध हैं…
नई दिल्ली: विराट कोहली (Virat Kohli) और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के रिश्तों को लेकर अकसर चर्चा होती रहती है. और अब जब यह माना जा रहा है कि गंभीर टीम इंडिया के अगले कोच हो सकते हैं, इस रिश्ते को लेकर सवाल और ज्यादा गहरे होने लगे हैं. हालांकि आईपीएल 2024 में दोनों बहुत ही प्यार से एक-दूसरे के साथ गले मिले. ऐसा लगा कि दोनों के बीच अब सब कुछ ठीक है.
2023 के आईपीएल के दौरान दोनों के बीच में काफी गर्मागर्म बहस हुई थी. इसके बाद दोनों के रिश्तों में तल्खी की बात कही जाने लगी थी. हालांकि गंभीर ने हमेशा यही कहा है कि मैदान की बात को वह बाहर नहीं लेकर जाते.
IPL 2024: ये दो टीमें टी-20 विश्व कप का फाइनल खेलेंगी, सुनील गावस्कर ने की बड़ी भविष्यवाणी
कोहली के साथ अपने रिश्ते पर गंभीर ने कहा है कि जो भी कयास लोग लगा रहे हैं वह हकीकत से दूर है. गंभीर ने कहा, ‘लोगों का जो नजरिया है वह वास्तविकता से बहुत दूर है. विराट कोहली के साथ मेरा जो रिश्ता है उसके बारे में देश को जानने की जरूरत नहीं है. उसे भी खुद को खुलकर जाहिर करने का और अपनी टीम जितवाने में मदद करने उतना ही हक है जितना मुझे है. हमारा रिश्ता ऐसा नहीं है कि हम पब्लिक को मसाला दें.’
गंभीर ने कोहली की सिक्स लगाने की काबिलियत की भी तारीफ की. उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के इस खिलाड़ी की बल्लेबाजी की तारीफ की.
कोहली ने आईपीएल 2024 में बेहतरीन खेल दिखाया है. वह इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. विराट ने 15 मैचों में 741 रन बनाए. और ऑरैंज कैप के हकदार रहे.
इससे पहले कोहली ने इस मुद्दे पर कहा था, ‘लोग बहुत दुखी हैं कि मैंने नवीन (उल-हक) को गले लगाया और उसके बाद गौती भाई (गौतम गंभीर) आए और मुझे गले लगाया. आपका मसाला खत्म हो गया और अब आप नाराज हैं. हम अब बच्चे नहीं हैं.’