×

सौरव गांगुली ने लॉर्ड्स की बॉलकनी पर तस्वीर खींची तो नासिर हुसैन ने ली चुटकी

पूर्व भारतीय कप्तान गांगुली ने नेटवेस्ट फाइनल जीतने पर लॉर्ड्स की बॉलकनी में टी-शर्ट उताकर घुमाई थी।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Published: Jul 11, 2018, 02:10 PM (IST)
Edited: Jul 11, 2018, 02:12 PM (IST)

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने हाल ही में लॉर्ड्स पहुंचकर अपने पुराने दिनों को याद किया था। गांगुली ने अपने करियर का पहला टेस्ट शतक लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर ही लगाया था। और लॉर्ड्स की मशहूर बॉलकनी पर गांगुली ने टी-शर्ट उतारकर घुमाई थी।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/articles/ms-dhonis-england-record-in-virat-kohlis-sights-as-india-face-no-1-team-725525″][/link-to-post]

साल 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ नेटवेस्ट फाइनल जीतने के बाद गांगुली ने लॉर्ड्स की बॉलकनी पर टी-शर्ट उतारकर जीत का जश्न मनाया था। 16 साल बाद जब गांगुली एक बार फिर उस मैदान पर पहुंचने तो उन्होंने एक तस्वीर के जरिए अपनी पुरानी यादों को ताजा किया।

गांगुली ने ट्विटर पर लॉर्ड्स की बॉलकनी पर अपनी तस्वीर पोस्ट कर लिखा, “लॉर्ड्स में वापस, यही वो जगह है जहां से करियर शुरु हुआ था।” वहीं इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने चुटकी लेते हुए ट्वीट किया, “तुम उसी बॉलकनी में हो, तुम्हे शर्ट के साथ देखकर अच्छा लग रहा है।”

गौरतलब है कि साल 2002 के उस फाइनल मैच में इंग्लैंड की कप्तानी कर रहे हुसैन ने शानदार शतक लगाया था लेकिन मोहम्मद कैफ और युवराज सिंह की साझेदारी की बदौलत भारत ने ये मैच 3 गेंद बाकी रहते 2 विकेट से जीत लिया है।